हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई, सेक्टर 6 में चल रहे हेरिटेज फेस्ट का आज पांचवां दिन है।
भिलाई
हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई, सेक्टर 6 में चल रहे हेरिटेज फेस्ट का आज पांचवां दिन है। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत लिटिल मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति जैन मैडम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मैडम कथा वाचन प्रतियोगिता की जज भी थीं जिसमें छात्रों ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की कहानियाँ सुनाईं। दोपहर में सेमि क्लासिकल डांस कम्पटीशन, शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम प्रतियोगिता थी जिसमें छात्रों ने श्री श्री राधा कृष्ण चंद्र की प्रसन्नता के लिए भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किये। उसके बाद रंगोली कम्पटीशन था जिसमे छात्रों ने भगवान कृष्ण पर आधारित बहुत सुंदर रंगोलियाँ बनाईं। भिलाई के प्रसिद्ध कलाकार सुनैना मैम , पूनम साहू मैम , शुभ्रा सेनगुप्ता मैम विभिन्न कार्यक्रमों के निर्णायक थे। डीपीएस राजनांदगांव, डीपीएस भिलाई, डीपीएस दुर्ग, कृष्णा पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, मैत्री विद्यानिकेतन, श्री शंकर विद्यालय आदि प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने अति सुंदर प्रस्तुतियां मंच पर प्रदर्शित कीं। कल के कम्पीटीशन्स वोकल म्यूजिक हिंदुस्तानी (लाइट एंड क्लासिकल ) हैं । स्पॉट पंजीकरण भी उपलब्ध है । इस अवसर का लाभ अवश्य लें।