भिलाई - दुर्ग
कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद सुभद्रा शामिल हुई तिरंगा यात्रा व की कई जगह ध्वजारोहण

भिलाई। स्ततंत्रता दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस की भिलाई अध्यक्ष एवं सेक्टर 10 की वरिष्ठ कांग्रेसी पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह ने सेक्टर दस जोनल मार्केट और यहां 28 सड़क के साथ ही सेक्टर 8 में ध्वजारोहण की। इसके साथ ही श्रीमती सुभद्रा सिंह भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में युवक कांगे्रस द्वारा हुडकों से लेकर सिविक सेंटर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुई। इस दौरान उनके साथ महिला कांग्रेस की सोनाक्षी सिंह, राजश्री उपलेवार, ममता देवी,, सुषमा,ज्योति, आसमां,भोजकुमारी, कमला,फूलोवती, इन्द्रावति, निशा, रानी सहित बड़ी संख्या में भिलाई महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व सदस्य भी इन ध्वजारोहण और तिरंगा यात्रा में शामिल हुई।