प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन महकाखुर्द में एचडीएफसी बैंक चरोदा के सहयोग से विशाल रक्तदान एवं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप 7 को
आई टेस्टिंग, डेंटल, ब्लड शुगर, बीपी की होगी जांच
भिलाई। प्रिज्म कॉलेज ऑफ फार्मेसी महकाखुर्द उतई में एचडीएफसी बैंक चरोदा के सहभागिता से रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 7 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती रामकली यादव छत्तीसगढ़ होम मिनीस्ट्री व अतिथि के रुप में डॉक्टर, प्रोफेसर, डी.एस. रघुवंशी, एनएसएस , कोर्डिनेटर, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय युनिवर्सिटी इस स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे।
वहीं इस शिविर में रुंगटा डेंटल कॉलेज से डॉ. कर्निका व उनकी टीम आंखो की जांच हेतु आएंगे। डॉ. सईद, एचडीएफसी बैंक से महेन्द्र ठाकरे व उनकी टीम, रेडक्रास, ब्लडबैंक सोसायटी से देवेन्द्र कुमार दुबे एवं उनकी टीम,डी.के. एस. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल एमडी फिजिशियन डॉ. मानसिंग यादव एवं एमडी फिजिशियन डॉ. मनीष यादव विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के उचित इलाज के लिए रक्तदान, खून जांच, दांतों की जांच एवं आंखों की जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम के लिए संस्था के चेयरमेन रुपेश गुप्ता, मार्गदर्शक श्रीमती ख्याति साहू, प्रींसिपल सीमा कश्यप के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है। संस्था के शिक्षक श्रीमती गुरदीप शर्मा, एवं सागर शर्मा इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर के रुप में इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी।