वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद नेहा ने एमआईसी बैठक का किया वाकआऊट… वैशाली नगर जोन आयुक्त ईशा लहरे पर करें उचित कार्यवाही, नही तो एमआईसी से दूंगी इस्तीफा: नेहा साहू

भिलाई। नगर निगम भिलाई की वार्ड-21 की कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद नेहा साहू ने आज जोन आयुक्त-2 वैशाली नगर की जोन आयुक्त ईशा लहरे पर उचित कार्यवाही करने का एक पत्र आयुक्त व महापौर को सौंपा है। यदि जल्द जोन आयुक्त पर कार्यवाही नहीं होगी, तो मेरे द्वारा एमआईसी के पद से इस्तीफा दिया जाएगा। आज इस संबंध में इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए पार्षद नेहा साहू ने कहा कि वार्ड-21 कैलाश नगर, महावीर मार्ग में मुरुम डालकर एक पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने के उददेश्य से इस तरह का कार्य किया गया जिससे कि इस मार्ग में भारी कीचड़ हो गया।
जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। श्रीमती साहू ने स्पष्ट रुप से आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को फायदा पहुंचाना व कांग्रेस पार्टी के लोगों खासकर मेरी छवि को खराब करने का काम निगम के अफसर कर रहे है। मोहल्ले के लोगों ने मुरुम डालने से रोका भी था, लेकिन किसी ने एक ना सुनी और निगम के लोग अपनी चलाए हुए है। दो माह बाद शासन से निर्देश मिलने के बाद यहां पर पक्की सड़क का निर्मार्ण होना है। चूंकि यह बड़ी कालोनी है। पिछले साल भी इस तरह की हरकतें निगम अफसरों द्वारा की गई। क्या जोन आयुक्त व इंजीनियरों को अकल नहीं है क्या? कि बारिश में हम मुुरुम डालेंगे तो कीचड़ होगा। उसके स्थान पर मलबा व जीरा गिट्टी डालना चाहिए। आज एमआईसी की बैठक का मेरे द्वारा वाकआऊट किया गया है। जोन आयुक्त पर यदि कार्यवाही नहीं होगी तो मै एमआईसी से इस्तीफा दूंगी। ईशा लहरे पार्टी विशेष के लोगों को ज्यादा लाभ दे रही है और वह मुझसे कहती है कि हर वार्ड की जानकारी देना मै उचित नहीं समझती हूं। इससे मेरे मान-सम्मान को ठेंस पहुंची है। मै भी एक जनप्रतिनिधि हूं। जनता मुझसे पुछती है कि विकास की चिड़िया कहां है? ईशा लहरे अपने मन से विकास कार्यो को अंजाम दे रही है और विरोधी पार्टी के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।