भिलाई - दुर्ग

भिलाई केनडू पर्वत फाउंडेशन व युवा भाजयुमों नेता के जन्मदिन की शुरुवात धार्मिक आयोजन से की जाएगी

जन्मदिन में जसराज जी महाराज,डाली बिंद्रा,हेमा शर्मा, अनुराग शर्मा, नंदिनी गुप्ता होंगे शामिल
भिलाई। भिलाई केन-डू पर्वत फाउंडेशन व युवा भाजयुमों नेता अतुल पर्वत का जन्मदिन 14 सितंबर को मनाया जा रहा है। जिसकों लेकर समर्थक व नगरवासी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पूरे कुम्हारी से लेकर बत्तीसबंगला, वैशाली नगर विधानसभा, खासकर खुर्सीपार, टाऊनशिप ऐरिया में बड़े-बड़े बधाई संदेश के कटआऊट व होर्डिंग शहर में लग गए है। वहीं अतुल पर्वत के द्वारा अपना जन्मदिन सेवा पखवाड़ा एवं धार्मिक आयोजन कर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दो दिवसीय आयोजन उनके निवास स्थान सेक्टर-4 सड़क-32 में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 14 सिंतबर को सुंदरकांड एवं भजन संध्या संध्या 6.30 बजे आयोजन किया जा रहा है। रसराज जी महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा। वहीं कान्हा महराज भी अपनी उपस्थिति देंगे और भक्तों को अपना आर्शिवाद देंगे। जन्मदिन मनाने के लिए बिग बॉस की डाली बिंद्रा,हेमा शर्मा, बालाजी टेलीफिल्म के मशहूर लोकप्रिय अभिनेता अनुराग शर्मा, नंदिनी गुप्ता शामिल होंगे। वहीं अपने जन्मदिन की शुरुआत सेक्टर-9 हनुमान मंदिर से मत्था टेककर करेंगे। तत्पश्चात गुरुद्वारा नानकसर नेहरु नगर पहुंचेंगे। वहां मत्था टेकेंगे। सेक्टर-8 स्नेह संपदा दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ केक काटेंगे। सिविक सेंटर स्थित दृष्टिबाधित नयनदीप विद्यालय में बच्चों के बीच जाएंगे। खुर्सीपार के अनेको वार्डो में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। साथ ही युवा साथियों के द्वारा उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। अपने निवास में शुभचिंतकों,मित्रों व पार्टी कार्यकर्त्ताओं से बधाई स्वीकार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button