भिलाई - दुर्ग

भगवा त्याग,बहादूरी,तपस्या,बलिदान का बड़ा प्रतीक-मनीष पांडेय

मै अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों व धार्मिक आयोजनों से शुरु से करते आ रहा हूं
भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव भिलाई द्वारा समिति विंग के युवा अध्यक्ष व युवा भाजयुमों नेता मनीष पांडेय के आज जन्मदिवस के सुअवसर पर विशाल भगवा ध्वजरोहण का कार्यक्रम सेक्टर-9 में युवा साथियों, महिलाओं व बुजुर्गो के आर्शिवाद से संपन्न हुआ। पूरा माहौल जयश्रीराम के नारों से गुंजता रहा। तत्पश्चात चौक के पास सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर  मीडिया से चर्चा करते हुए मनीष पांडेय ने कहा कि रामजन्म उत्सव समिति के आह्वान पर इतनी बड़ी संख्या में आज सभी इकट्ठा हुए इसके लिए मै आप सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। शुरु से ऐसी कल्पना रही है कि पूरे देश के अंदर व विश्व के अंदर बड़ा भगवा ध्वज होना चाहिए। शुरु से ही भारत देश भगवा का प्रतीक रहा है। भगवा शुरु से ही त्याग,तपस्या, बलिदान का प्रतीक रहा है। भगवा शुरु से ही दबंग रहा है। वीर शिवाजी ने भी भगवा लहराया था, भगवा बहादूरी का प्रतीक रहा है। भगवा में हम सब आ सकते है और हम सभी को समाहित कर सकता है। सेक्टर-9 हनुमान मंदिर की एक विशेष आस्था सभी श्रद्धालुओं की है और जहां हनुमान जी है वहां राम जी रहेंगे। हम सभी हनुमान जी को अपना ईष्ट मानते है। सेक्टर-9 हनुमान मंदिर आस्था का केन्द्र बिंदु है। हम सभी की मनोकामनाएं पूरी हो और सभी के कार्य पूर्ण हो ऐसी मै कामना करता हूं। आने वाले समय में ये भगवा ध्वज और बड़ा होगा। सनातन पर आस्था रखने वालों के लिए ये बड़ा सिरमौर है। जो प्रेम व निष्ठा को दिखाता है। भगवा सर्वसमाज को सुरक्षित रखता है। श्री पांडेय ने आगे कहा कि वे अपने जन्मदिन वाले दिन जन्मदिन की शुरुवात धार्मिक आयोजनों, मंदिरों एवं दिव्यांग बच्चों के बीच मनाना शुरु से ही पसंद करते है। और आज इसी कड़ी में उन्होने अपने दिन की शुरुआत भगवा ध्वज,हनुमान चालीसा व सेक्टर -9 हनुमान मंदिर में मत्था टेककर दिन की शुरुआत की। वहीं से सेक्टर-8 स्थित स्नेह संपदा स्कूल दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे। बच्चों के साथ उन्होने केक काटा और अपने हाथों से उन्हे खिलाया। बच्चों को टिफिन, कंपास बाक्स एवं मिष्ठान वितरण किया। गुरुजनों को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। वहां से सीधे वे सिविक सेंटर स्थित नयनदीप विद्यालय दृष्टिबाधित बच्चों के बीच पहुंचे और उनके साथ भी उन्होने अपने जन्मदिन की खुशियां सांझा की। केक काटकर बच्चों को केक खिलाया। अपने निवास में आए शुभचिंतकों, मित्रों एवं भाजपा पार्टी कार्यकर्त्ताओं के बधाईयां स्वीकार किया। यह कार्यक्रम दिनभर जारी रहा। कार्यक्रम में उपस्थित युवा साथियों में ऋतुराज शर्मा, राहुल भोसले, दीपक पंचाल,तारीक खान, जावेद अहमद, रेहान अहमद, मदन सेन, रिंकू साहू, गोल्डी सोनी, स्वामी रेड्डी, मुकेश अग्रवाल, तिलकराज यादव, एन.के. सिंग, कमलेश सिंग, डी. सांई, विष्ण पाठक, वीणा चंद्राकर,रोहित तिवारी,मिथला खिचरिया, पिंटू झाल, गुरप्रीत वाधवा, नीलम चिन्ना केशवलू, सीनू,प्रवीण,पिंकी सिन्हा, मेघा कौर, नयनदीप दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रमुख समाजसेवी ज्ञानचंद जैन,स्नेहसंपदा विद्यालय सेक्टर-8 की प्रमुख मेडम शिरके सहित बड़ी संख्या में युवा साथी दिनभर अपने चहेते नेता के साथ डटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button