भिलाई महिला महाविद्यालय में हैकाथॉन डेमो का सफल आयोजन

भिलाई महिला महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग एवं प्लेसमेंट, करियर मार्गदर्शन और स्टार्ट-अप समिति के संयुक्त तत्वावधान में हैकाथॉन डेमो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को यह बताया गया कि हैकाथॉन क्या होता है?, टीम का गठन कैसे किया जाता है? हैकाथॉन में भाग कैसे लें? तथा समस्या विवरण (Problem Statement) का चयन किस प्रकार किया जाए, इस विषय पर जानकारी एवं मार्गदर्शन सुश्री सलमा मोहम्मद शफी ने प्रदान किया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन भी किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की आदरणीय प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ऐसे प्रयास लगातार होते रहने चाहिए”। साथ ही उन्होंने स्वयं भी नई तकनीक के प्रति अपनी जिज्ञासा व्यक्त की।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु पूर्व छात्रा एवं माननीय विधायक श्री रिकेश सेन जी की धर्मपत्नी डॉ. ऋचा सेन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने अत्यंत आत्मीयता एवं रुचि के साथ इस आयोजन में सहभागिता करते हुए विद्यार्थियों को “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन” में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रोत्साहन हेतु IQAC प्रभारी डॉ. भावना पांडे तथा प्लेसमेंट, करियर मार्गदर्शन और स्टार्ट-अप समिति प्रभारी एवं सदस्य डॉ. मोहना सुशांत पंडित, सुश्री सलमा मोहम्मद शफी, डॉ. एम. माधुरी, डॉ. रंजना साहू एवं डॉ. सरिता जोशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दीपक दास मणिकपुरी, श्रीमती कविता दुबे, सुश्री कुलजीत कौर एवं सुश्री जूही सिंह का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उन्हें नवाचार, शोध एवं स्टार्ट-अप संस्कृति की ओर भी प्रेरित करता है।