भिलाई महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरूजनों का हुआ सम्मान

“गुरु देवो भवः” की भावना के साथ हुआ भव्य आयोजन
भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न तथा शिक्षाविद् डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में भिलाई महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के अमूल्य योगदान को समर्पित एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार गुप्ता, मैनेजिंग ट्रस्टी, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट उपस्थित रहे। उन्होंने महाविद्यालय की शिक्षिकाओं — डॉ. भारती वर्मा, डॉ. भावना पांडे, डॉ. राजश्री शर्मा, डॉ. प्रतिक्षा पांडे, डॉ. मोहना सुशांत पंडित, डॉ. हेमलता सिदार, डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. सबीहा नाज़, डॉ. निधि मोनिका शर्मा, डॉ. अल्पना शर्मा, डॉ. अमरप्रीत कौर, डॉ. रंजना साहू, डॉ. निष्ठा वैद्य, डॉ. दीप्ति चौहान, डॉ. वर्षा चंद्राकर, डॉ. अर्चना शरण, रेनुका यादव, भाविका मिश्रा, नाजनीन बेग तथा साधना गुप्ता को उनके पेटेंट एवं पुस्तक प्रकाशन जैसी उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए इस आयोजन में सम्मानित किया वहीं वैशालीनगर विधायक श्री रिकेश सेन द्वारा भी महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समाज को शिक्षित करने में शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करते हुए उपस्थितजनों को अपने प्रेरणादायी विचारों से प्रेरित किया। प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा छाया क्लॉडियस ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार उत्साहपूर्वक कार्य करते हुए प्रोत्साहित किया।
यह आयोजन महाविद्यालय के आईक्यूएसी के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें नैक समन्वयक डॉ. रूपम अजीत यादव एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. भावना पांडे का उल्लेखनीय सहयोग रहा। उपरोक्त संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन और आयोजन महाविद्यालय की स्नातकोत्तर छात्राओं द्वारा किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने गुरुजनों के प्रति गहन श्रद्धा, कृतज्ञता और सम्मान को अभिव्यक्त किया। उत्सव की शुरुआत केक-कटिंग समारोह से हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
मंच संचालन डॉ. अर्चना शरण ने किया, जबकि छात्राओं से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ डॉ. दीप्ति चौहान के निर्देशन में संपन्न कराई गईं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा छाया क्लाॅडियस एवं डॉ. आशा रानी दास ने छात्राओं, संकाय सदस्यों एवं प्रबंधन के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।