युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह का जन्मदिन युवाओं और खिलाड़ियों के बीच गर्मजोशी से मनाया गया
गतका के खिलाड़ियों को अपने जन्मदिन के अवसर पर इन्द्रजीत सिंह ने बांटा चेक
भिलाई। छत्तीसगढ अंचल के युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या का जन्मदिन उनके ट्रांस्पोर्ट नगर स्थित कार्यालय में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सिक्ख समाज के अलावा, मुस्लिम समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी। जन्मदिन की खासियत ये रही कि हर किसी की मदद के लिए आगे रहने वाले युवा साथी इन्द्रजीत सिंह को सुबह से ही व्यक्तिगत तौर पर और सोशल साईट पर बधाईयों का अंबार लगा रहा। उनके सहयोगी साथी मलकीत सिंह निम्मे,अनिल चौधरी, जोगाराव एवं अन्य ट्रांस्पोर्टर जगत से जुडे लोगों ने अपना अमूल्य योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिया। सर्वप्रथम इन्द्रजीत सिंह अपनी माता कुलवंत कौर का आशीर्वाद लेकर निकले और सुर्या रेसीडेंसी के पड़ोसियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उसके बाद छोटू भैय्या गुरूद्वारा नानक सर नेहरू नगर पहुंचे और वहां मत्था टेक कर गुरूद्वारा के ज्ञानी प्रवीण सिंह ने उनके जन्मदिन के अवसर पर अरदास की और उनके सुख,समृद्धि के साथ ही स्वस्थ रहने की कामना की। उसके बाद इन्द्रजीत सीधे सेक्टर-3 फील परमार्थ संस्था जो कि असहाय व गरीबों के लिए कार्य करती है। उन बुजुर्ग पुरूष व महिलाओं के बीच पहुंचे और उनके बीच में केक काटकर अपने हाथों से वहां के सभी लोगो को केक खिलाये और सभी से मिलकर अपने जन्मदिन की खुशिया साझा की। संचालनकर्ता अमित की भी काफी तारीफ उन्होंने की और सीधे वे अपने एचटीसी कार्यालय पहुंचे उसके बाद सुबह से लेकर देर शाम तक उनको बधाईर् देने वालों द्वारा केक, बुके और गिफ्ट स्वीकारते रहे। वहीं इस दौरान गतका खेल के खिलाडियों को छग सिक्ख पंचायत के चेयरमेन जसबीर सिंह चहल एवं उनकी टीम की मौजूदगी में काफी खिलाडियों को चेक प्रदान किये। वहीं केम्पस में ही छोटू के जन्मदिन पर हेल्थ केम्प भी लगाया गया, जिसमें बीपी, शुगर व हिमोग्लोबिन की जांच की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जांच कराई और जन्मदिन की खुशियों लोगों ने लोगों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट किये। इस हेल्थ केम्प को डॉ हरजिंदर सिंह, रेड ड्रॉप संयोजक
सूरज साहू, नयन एवं उनकी टीम की देखरेख में इसे सफल बनाया गया। इन्द्रजीत सिंह के जन्मदिन की बधाई देकर खुशियों को साझा करने वालों में प्रमुख्य रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अंजय शुक्ला, जिलाभाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, भाजयुमों नेता मनीष पाण्डेय, ट्रांसपोर्टर गनी खान, प्रभुनाथ बैठा, काली राय, हरेन्द्र यादव, पार्षद विनोद सिंह, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता अतुलचंद साहू, सुनील चौधरी , भाजयुमो नेता अतुल पर्वत, राम यादव, राजेश गुप्ता, सेेन्सई गिरीराव, भिलाई जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक अध्यक्ष फारूख खान, हारून खान, अरविन्दर सिंह खुराना, शशिकांत बघेल,सुमनशील एवं छॉलीवुड की ओर से शमशीर सिवानी सहित दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनादगांव सहित बडी संख्या में युवा साथी एवं बडे बुजुर्ग व ट्रांस्पोर्टर मौजूद थे।