BHILAIभिलाई - दुर्ग

भिलाई। सावन का महीने के बाबा बैद्यनाथ धाम की रौनक अलग ही रहती है

भिलाई। सावन का महीने के बाबा बैद्यनाथ धाम की रौनक अलग ही रहती है । देशभर से शिवभक्त हाथों में कांवड लिए भोले बाबा को जल चढ़ाने जाते हैं। दूर दूर से बाबा धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुबह-शाम का नाश्ता कराने से लेकिन दोपहर के भोजन तक की व्यवस्था की भिलाई की एक सेवा संस्था द्वारा किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं इस्पात नगरी भिलाई के प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय सेवा समिति की। यह संस्था सावन शुरू होते ही बाबा धाम में बस जाती है और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की भूख प्यास मिटाती है।

 

विगत 14 वर्षों से प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय सेवा समिति बाबा धाम में श्रद्धालुओं की सेवा कर रही है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय इस संस्था के सरंक्षक है जो कि स्वयं भी बाबा भोलेनाथ के भक्त हैं। वे भी हर साल बाबा धाम जाते हैं और भक्तों की सेवा में हाथ बटाते हैं। प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय सेवा समिति द्वारा 14 वर्षों से निरंतर इस सेवा कार्य को किया जा रहा है। रोजाना लगभग 5000 श्रद्धालु इनके सराय में आते हैं और इस सेवा का लाभ उठाते हैं। प्रेम संगवारी बहुउद्देशीय सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश पांडे हैं। समिति के महामंत्री रंग बहादुर सिंह, मुख्य संयोजक विष्णु पाठक, सहित अन्य लोग है। समिति के अन्य समर्पित सदस्यों में रवि शर्मा, श्रीकांत वर्मा, हेमंत यादव, राज यादव, तरुण सोनी, राजू सागर, अभिषेक गिरी, निलेश सोनी, पिंटू कश्यप, प्रिंस सिंह आदि है।

 

*पहली बार बाबाधाम पहुंचे तो आया विचार*

समिति संयोजक विष्णु पाठक में बताया कि जब वह पहली बार बाबा धाम पहुंचे तो विचार आया कि यहां शिव भक्तों के लिए किसी प्रकार का सेवा कार्य शुरू किया जाए। इसके बाद शिवभक्तों के लिए भोजन व्यवस्था शुरू करने निर्णय लिया गया। एक संकल्प लेकर इस कार्य को शुरू किया। विष्णु पाठक ने बताया कि किराए की जमीन लेकर काम शुरू किया। धीरे-धीरे लोग हमें सहयोग करने लगे और हम इस काम को निरंतर कर रहे हैं।

 

*एक माह तक शिवभक्तों की सेवा*

विष्णु पाठक ने बताया कि सावन का महीना शुरू होने के बाद पूरे एक माह तक बाबा धाम में हमारी संस्था द्वारा सेवा कार्य किया जाता है। भिलाई से बाबा धाम पहुंचे श्रद्धालु पूरे एक माह तक यहीं रहकर शिव भक्तों की सेवा करते हैं। देशभर से आने वाले कावंडियों को यहां सुबह का नाश्ता, दोपहर को खाना और शाम को नास्ता दिया जाता है। यही नहीं यहां विश्राम की भी व्यवस्था की जाती है। कोई भक्त थक जाए तो हमारे पंडाल में विश्राम कर फिर आगे बढ़ जाता है।

 

*भिलाई गेट के नाम से प्रख्यात है संस्था*

समिति के अध्यक्ष मुकेश पांडे ने बताया कि बाबा धाम में भिलाई गेट के नाम से निशुल्क भंडारा चलता है। हमारे शिविर में आने वाले लोगों को नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही दवाइयों का भी बंदोबस्त किया जाता है। हमारी संस्था द्वारा शिवभक्तों को जरूरत की दवाइयां व दर्द निवारक मलहम आदि की भी व्यवस्था की जाती है। हमारे इस शिविर में आने वाले लोगों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से श्रद्धालु भी सेवा का लाभ लेते हैं। भिलाई से ही 30 लोगों की एक टीम बाबाधाम में 24 घंटे सेवाकार्य में लगी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button