BHILAI

हायर वेजेस पर पेंशन श्रमिकों का अधिकार, हर हाल में देना होगा – सुनकरी मल्लेशम

भिलाई इस्पात मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के हायर वेजेस पर पेंशन का मामला अटकता देख, भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने अपने उच्च स्तरीय नेतृत्व से संपर्क कर हायर वेजेस पर पेंशन का मामला शीघ्र सुलझे इसलिए निरंतर प्रयास किया, कहां तक सफलता मिली,क्या-क्या दिक्कतें थीं और क्या होना है इस विषय पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा एक कार्यशाला जिसका विषय था “पेंशन आन हायर वेजेस” एमपी हॉल भिलाई निवास में आयोजित किया गया.

उक्त कार्यशाला का भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने संचालन किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में श्री सुनकरी मल्लेशन, मेंबर सीबीटी (ईपीएफओ) रोजगार एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार के साथ ही भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं यूनियन अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय, डॉक्टर सुदर्शन भालाधरे रीजनल पीएफ कमिश्नर रायपुर, श्री सुनील कुमार अस्सिटेंट पीएफ कमिश्नर, श्री जय मोहन एनफोर्समेंट ऑफीसर ईपीएफओ कार्यालय रायपुर उपस्थित थे.

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, विश्वकर्मा भगवान और दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ भारत माता की जय, जयकारों के बीच शुरू हुआ.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने मंचस्थ अतिथियों के परिचय के पश्चात यूनियन के पदाधिकारीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया, यूनियन महामंत्री चन्नाकेशवलू ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि जिस विश्वास के साथ आप सब यहां आज भारतीय मजदूर संघ के इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं शीघ्र ही आपका विश्वास परिणाम में बदले ऐसी शुभकामनाएं देता हूं यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत कर आगे की कार्यवाही के लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री व यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय को संचालन सौंपा, दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि हायर वेजेस पर पेंशन का मामला इस विषय को लेकर जहां भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों में भारी निराशा व घोर आक्रोश था उस विषय को भारतीय मजदूर संघ ने हल करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया, उसी का परिणाम था कि संपन्न 30 नवंबर सीबीटी की बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों के हायर पेंशन का मामला सीबीटी की बैठक में सीबीटी मेंबर व भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री सुनकरी मल्लेशन जी ने उठाया, जिस पर सकारात्मक चर्चा हुई और आगे की कार्यवाही तय हुई
इस विषय पर बात रखने के लिए यूनियन के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम रीजनल पीएफ कमिश्नर डॉक्टर सुदर्शन भालाधरे को मंच पर आमंत्रित किया डॉक्टर सुदर्शन पीएफ कमिश्नर रायपुर ने बताया कि ईपीएफओ रायपुर कार्यालय हमेशा तैयार है जैसे ही केंद्र से निर्देश आता है वह सब हायर वेजेस पर पेंशन देने को कतई देर नहीं करेंगे.

भिलाई इस्पात संयंत्र सेवानिवृत्ति पेंशनर अधिकारी संघ के महामंत्री बी एन अग्रवाल ने इस अवसर पर हायर वेजेस पर पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए सीबीटी मेंबर श्री सुनकरी मल्लेशन एवं रीजनल पीएफ कमिश्नर को एक ज्ञापन पत्र मंच पर अपने समस्त पदाधिकारीयों के साथ सौंपा.

इसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महामंत्री एवं यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने कार्यशाला के विषय पर उपस्थित सदस्यों से उनकी उत्सुकता, उनके प्रश्नों को आमंत्रित किया, लगातार इस विषय पर करीब करीब 20 से 25 प्रश्न आए और सभी का एक ही विषय था कि हायर पेंशन कब मिलेगा? फार्मूला क्या होगा? मिलेगा, तो एरियाज कितना मिलेगा? इन सारे विषयों को लेकर कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडे ने बड़े सम्मान के साथ उक्त कार्यशाला के मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष व सीबीटी मेंबर श्री सुनकरी मल्लेशन जी को मंच पर आमंत्रित किया, विस्तार से अपनी बातों को रखते हुए सुनकरी मल्लेशन जी ने सदस्यों के द्वारा आए सभी प्रश्नों का जवाब देते हुए एक ही बात कही की पीएफ ट्रस्ट के रूल के नाम से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों का जो हायर पेंशन का मामला रोका गया है वह गलत है, पीएफ का रूल बनाना यह कर्मचारीयों का काम नहीं है यह नियोक्ता का काम है और पीएफ का ऑडिट करना, (इसका वार्षिक ऑडिट होता है) इसकी जिम्मेदारी ईपीएफओ की होती है कि केंद्र सरकार के एक्ट के अनुरूप इन्होंने अपना नियम बनाया है कि नहीं, जब हर साल ईपीएफओ के अधिकारी भिलाई आकर पीएफ ट्रस्ट का ऑडिट करते है और ओके रिपोर्ट देते है तो ट्रस्ट रुल वाली कोई बात ही नहीं रह जाती, अतः हर हाल में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को हायर वेजेस पर पेंशन देना ही होगा और हम लोग इसको हर हाल में लेकर रहेंगे.

इस अवसर पर भिलाई ओए व सेफी के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर महामंत्री परविंदर सहित उनकी टीम ने सुनकरी मल्लेशन एवं रीजनल पीएफ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.

अंत में उपस्थित सभी सदस्यों जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी गण जो करीब 100 की संख्या में उपस्थित थे के साथ ही 200 की संख्या में कर्मचारी भाई भी उपस्थित थे उनका धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने बताया कि इस प्रकार की एक और बड़ी बैठक 2025 में होगी आप सब निश्चिंत रहें जिस सशक्त नेतृत्व के हाथ में यह विषय है निश्चित रूप से उसका शीघ्र ही समाधान होगा.।कार्यक्रम को सफल बनाने में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही ।

उक्त कार्यक्रम में आई पी मिश्रा,वशिष्ठ वर्मा, अनिल गजभिये, जगजीत सिंह, सुधीर गडेवाल,जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार,ए वेंकट रमैया, संजय कुमार साकुरे,नवनीत हरदेल, पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, गंगा राम चौबे,भागीरथी चन्द्राकर, घनशयाम साहू, रवि चौधरी,राजीव सिंह, राजेंद्र सिंह ठाकुर,नागराजू, अनिल शुक्ला,विवेक सिंह,सुबोधित सरदार, पी के राय,एवं कार्यसमिति के सदस्य
उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button