इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव गठित जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री विनोद चेलक जी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम द्वारा किया गया। जन भागीदारी समिति के सभी सदस्यों का स्वागत पुष्प देकर किया गया। प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम का स्वागत प्रो सुरेश ठाकुर (सहा प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस) ने किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कैलाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में जन भागीदारी समिति के प्रथम बैठक के कार्यसूची पर चर्चा की । इसी कड़ी में प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने महाविद्यालय की समस्याओं की ओर समिति सदस्यों का ध्यान आकर्षण किया जिनमें प्रमुख समस्याएं जैसे महाविद्यालय में सफाई, बाउंड्री वॉल का पुनर्निर्माण, महाविद्यालय परिसर से मलबा हटाना तथा समतलीकरण, पाइपलाइन द्वारा महाविद्यालय में जल व्यवस्था दुरुस्त करना आदि। इसके बाद वित्त सचिव डॉ दिनेश सोनी ने सत्र 2024- 25 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया जिस पर समिति सदस्यों ने चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किया। अध्यक्ष माननीय श्री विनोद चेलक ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान का आश्वासन दिया तथा महाविद्यालय को नगर निगम के संबंधित विभाग से पत्राचार करने का सुझाव दिया। उद्बोधन की कड़ी में जनभागीदारी समिति सदस्य श्री त्रिलोचन सिंह द्वारा महाविद्यालय को आय के अन्य स्रोत खोजने का सुझाव दिया जिस पर प्राचार्य ने विभाग के उच्च अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा करने की बात कही। इस बैठक में जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री राजीव अग्रवाल,श्री चंद्रप्रकाश, श्रीमती हेमलता भाटिया, श्री संजय साहू, श्री नरेश यादव, श्री उमेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समिति सदस्य स्व . श्री गुरमीत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन डॉ कैलाश शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो अमृतेष शुक्ला ने दिया। बैठक में डॉ भूमिराज पटेल तथा डॉ चांदनी मरकाम का विशेष सहयोग रहा।