BHILAI

डबल इंजन की और सुशासन की एक साल की सरकार में पूरे प्रदेश के साथ अहिवारा विस क्षेत्र में हो रहा है उत्तरोत्तर विकास-डोमनलाल कोर्सेवाड़ा

मात्र एक साल में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में 115 करोड से हुआ विभिन्न
विकास कार्य
भिलाई। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा
ने सुशासन की सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सर्किट हाउस
अहिवारा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सुशासन की सरकार के एक
साल में छत्तीसगढ खुशहाल हुआ है। ये हमारे लिए और यहां की जनता के लिए
बहुत ही सुखद क्षण है कि 13 दिसंबर को प्रदेश की भाजपानीत राज्य सरकार को
एक साल होने जा रहा है। देश के पीएम मोदी की ग्यारंटी को प्रदेश के
मुख्यमंत्री विष्णुदेय साल पूरा कर रहे है, मोदी ग्यारंटी महतारी वंदना,
अधिकतम दर पर धान खरीदी, किसानों को बोनस दे रहे है जिससेे प्रदेश की
महिला किसान व सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। पीएम मोदी की
ग्यारंटी एवं विष्णुदेव साय सरकार की सुशासन में अहिवारा विधानसभा
क्षेत्र को विकास के लिए करोड़ों की सौगात अलग अलग मदों से प्राप्त हुई
है। चार मंडलों में विभाजित अहिवारा विधानसभा के अहिवारा, जामुल, जेवरा व
भिलाई तीन चरोदा मंडल में भी करोडों रूपये के विकास कार्य हुए है।
मैं केन्दीय उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ये मांग करूंगा कि अहिवारा
में एक केन्द्रीय विद्यालय की जल्द स्थापना की जाये ताकि बच्चे अच्छी
शिक्षा ग्रहण सकें। वर्ष 2008 से 2013 के बीच में मेरे द्वारा शिवनाथ का
पानी जामुल अहिवारा के लोगों को उपलब्ध कराया गया। जिसका लाभ आज भी
क्षेत्रवासी उठा रहे है। भिलाई तीन चरोदावासियों के लिए खारून का जो जल
लाया जाना था वह दुषित हो गया है, इसलिए अब यह पानी मोरिद जलाशय से 33
करोड की लागत से लाया जा रहा है ताकि भिलाई तीन चरोदा सहित आस पास के
क्षेत्रों को शुद्ध पेयजल मिल सके। इसका कार्य मेरे द्वारा शुरू करवा
दिया गया है। हर गरीब को पक्का घर मिले ये हमारी सरकार की मंशा है और
उसके लिए मैं भी प्रयासरत हूं और हमारी सरकार भी चाहती है कि गरीबों को
पक्का आवास मिले। मनरेगा के माध्यम से भी मेरे विधानसभा क्षेत्र में काफी
काम हुआ है, और उसका पैसा भी मनरेगा के मजदूरों को समय पर भुगतान हुआ है।
पीएम आवास में गुणवत्ता के लिए मेरे द्वारा कलेक्टर दुर्ग को स्पष्ट
निर्देश दिया गया है कि गुणवत्ता के साथ समझौता न हो, उच्च क्वालिटी का
मकान बनाया जाये। मैं आभारी हूं मुख्यमंत्री साय का व उनके मंत्रीमंडल का
जिन्होंने एक वर्ष के मेरे कार्यकाल में विकास के लिए अहिवारा मंडल,
जामुल मंडल, जेवरा मंडल व भिलाई चरोदा मंडल के विभिन्न विकास कार्यो के
लिए 114 करोड  99 लाख 62 हजार रूपये प्रदान किया गया  है। जिसमें एसीसी
अडानी सीमेंट सडक निर्माण के लिए 1 करोड, जनपद पंचायत दुर्ग में अहिवारा
विस में आने वाले क्षेत्रों में मनरेगा कार्य के लिए 7 करोड, 52 लाख,
जनपद पंचायत धमधा के तहत मनरेगा हेतु 17 करोड 11 लाख रूपये, भिलाई चरोदा
निगम क्षेत्र में पीएम आवास हेतु 13 करोड 85 लाख रूपये, ट्रांसपोर्ट नगर
हथखोज में विकास हेतु 10 करोड रूपये, वन मंडल दुर्ग में 3 लाख 50 हजार
पौधारोपण के लिए 1 करोड 96 लाख रूपये व 6.87 हेक्टेयर में वृक्षारोपण के
लिए 18 करोड रूपये यानि कुल 43 करोड 64 लाख 35 हजार रूपये की स्वीकृति
मेरे पहल पर की गई है।  इन राशियों से क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार का
लाभ मिल रहा है और विकास की गंगा बह रही है।  मेरे लिए जनता सर्वोपरि है,
उनका स्नेह व आशीर्वाद ही है कि मैं आज अहिवारा विधानसभा का प्रतिनिधित्व
कर रहा हूं। सांसद विजय बघेल का मैँ ह्रदय से आभारी हूं कि मेरे विधानसभा
क्षेत्र मेंं आने वाला नंदिनी एयपोर्ट को फिर से प्रारंभ करवाने के लिए
देश के केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से मिल कर पहल किये। यदि ये प्रारंभ हो
जाता है तो मेरे लिए और यहां की जनता के लिए बहुत बडी खुशी की बात होगी।
कनेक्टिविटी बढने से रोजगार के अवसर भी बढेंगे।
इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताते हुए
कहा कि लोगों की मांग पर भिलाई तीन में पंजीयन कार्यालय खुलवाया। चरोदा
में सौर उर्जा का बडा कार्य हुआ है,इसके अलावा देश के सड़क मंत्री नीतिन
गणकरी को पत्र भेजकर सिरसा में ओव्हर ब्रिज बनाने की मांग किया हूं जिसका
सकारात्मक उत्तर उनके द्वारा दिया गया है। कांग्रेस की सरकार में सिर्फ
घोटाला हुआ जिसक प्रमुख उदाहरण धान घोटाला, गोबर घोटला, गौठान घोटाला,
शराब घोटाला, दो वर्श के धान का बोनस भी कांग्रेसी किसानों को नही दिये।
कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके। साय सरकार किसानों के साथ खडी है।
किसानों को उनका हक दिला रही है। कांग्रेस के लोग प्रदेश सरकार के खिलाफ
सिर्फ झूठा प्रचार करके लोगों को दिगभ्रमित कर रहे है। विष्णुदेव साय
सरकार में बेरोजगारों के लिए भर्तियों का पिटारा खुला है, वह भी
पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सरकार भर्ती कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार
में भर्ती में घोटालेबाजी करने वाले अफसर को हमारी सरकार ने जेल के
सलाखों के पीछे भेज दी है। उन्होंने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि
यहां के लिए 13 करोड 8 लाख रूपये पीएम आवास के लिए स्वीकृति दिलवाया हूं।
जिन गरीबों को उनके मकान का पट्टा नही मिला है, और जिन गरीबों को पीएम
आवास नही मिला है, मेरी कोशिश रहेगी कि उनको पटटा दिया जाये व मकान दिया
जाये। उन्होंनें बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कार्य मेरे द्वारा
पूर्व में कराया गया है जिसमें यहां 30 बिस्तर का अस्पताल को सामुदायिक
अस्पताल बनाया गया है। लोगों की मांग है कि जामुल में सामुदायिक अस्पताल
खोला जाये, इस मांग को भी पूरा करवाने में लगा हुआ हूं। इसके अलावा यहां
एक शासकीय कॉलेज भी पूर्व में मेरे द्वारा खुलवाया गया है। श्री
कोर्सेवाड़ा से जेवरा चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव कांग्रेस सरकार में
किया गया था लेकिन वह अब पेंडिग हो गया है के सवाल का जवाब देते हुए
उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मेरे पास नही आई यदि लोगों की  मांग होगी तो
जेवरा चौकी को थाना बनाने का  प्रस्ताव आगामी बजट सत्र 2025-26  में मेरे
द्वारा दिया जायेगा।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नटवर  ताम्रकार ने बताया कि पिछले 8 माह में
जामुल नगर पालिका को 17 करोड विकास के लिए विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा
दिलवाये है। श्री कोर्सोवाड़ा अहिवारा विधानसभा के सभी क्षेत्रों के
विकास के लिए पीएचई, लोकनिर्माण, ग्रामीण विकास, से लेकर सभी विभागों से
सभी प्रकार के मदों से राशि ला रहे है।
धान खरीदी केन्द्रों के कम्प्यूटर आपरेटर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर
हडताल पर जा रहे, और धान खरीद का पूरा सिस्टम आनलाईन हो गया है, इसके
कारण धान खरीदी बुरी तरह प्रभावित होगी के प्रश्र का उत्तर देते हुए श्री
कोर्सेवाड़ा ने कहा कि वह सब अपने लोग है, उनको मना लिया जायेगा।
इस दौरान भाजपा नेता रविशंकर सिह ने भी संबोधित करते हुए पिछले एक साल की
राज्य सरकार और डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
पत्रवार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा संयोजक अहिवारा विधानसभा
रविशंकर सिंह, अहिवारा नगर पालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, उपाध्यक्ष
नगर पालिका अहिवारा अशोक बाफना, भिलाई मंडल की अध्यक्ष व पूर्व पार्शद
सुषमा जेठानी, भिलाई चरोदा नगर पालिक निगम के पार्षद फजल फारूखी, भाजपा
मंडल अहिवारा के अध्यक्ष  लिमन साहू, भाजपा मंडल जेवरा के अध्यक्ष
जितेन्द्र यादव, जिला मंत्री भाजपा दिलीप पटेल,  नरेन्द्र यादव, भाजपा
नेता प्रेमलाल साहू, चंचल बाफना, मुकेश अग्रवाल, हेमंत देवांगन, कॉलेज
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, वरिश्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र
सिंह, अनुज साहू, विद्यानंद कुशवाहा, समारू पटेल, जामुल मंडल अध्यक्ष
जोगेश्वर सोनी, भाजपा नेता भिलाई तीन हमीद कुरैशी, प्रदीप जैन के अलावा
अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button