BHILAI
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समाज द्वारा आयोजित रैली के आगमन पर समाज प्रमुखों का फूल मालाओं और महिला समूह को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समाज द्वारा आयोजित रैली के आगमन पर समाज प्रमुखों का फूल मालाओं और महिला समूह को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया
गया इस अवसर पर *अध्यक्ष- दीनानाथ प्रसाद* (बी.एस.पी.एसी/एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन भिलाई) द्वारा जनसमूह को खीर एवं ठंडे पानी का वितरण किया गया । जय जौहर इसमें प्रमुख रूप सेसंतोष ठाकुर, गोविन्द कन्नोजिया, नेत्रपाल, रविशंकर प्रसाद, आनन्द रामटेके, विनोद वासनिक, सीमांचल बेहरा, रामचन्द्र बेहरा, अरूण वैध, राजेन्द्र गेडाम, विष्णु ठाकुर प्रकाश चौधरी, बालाराम कोलते, रविन्द्र यादव, उमाचरण साहू शामिल हुए