दक्ष वैद्य ने किए जनसेवा के कार्य,लिया बुजुर्गों से आशीष* = युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
*दक्ष वैद्य ने किए जनसेवा के कार्य,लिया बुजुर्गों से आशीष* = युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ मनाया अपना जन्मदिन =
भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने अपना जन्मदिन वृद्धाश्रम में जाकर बड़े बुजुर्गों के संग मनाया। उन्होंने बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया।
हिन्द सेना युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य के जन्मदिन को लेकर छात्रों एवं युवाओं तथा उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया,लेकिन दक्ष वैद्य ने तामझाम से दूर रहते हुए बड़े ही सादगीपूर्ण ढंग से अपना जन्मोत्सव मनाया। सुबह स्नान ध्यान से निवृत होने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने इष्टदेव,गुरुओं,संत गुरु को नमन कर विभिन्न वर्गों एवं समुदायों के आस्था स्थलों मंदिर,चर्च, गुरुद्वारा आदि में जाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के खुशहाली की ओर अग्रसर होने की कामना की।उन्होंने मंदिरों तथा अन्य पूजा स्थलों के पास मौजूद बेसहारा गरीबों की यथाशक्ति सहायता की। अपने परिचित एवं अन्य गणमान्य लोगों से भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद दक्ष वैद्य सीधे वृद्धाश्रम पहुंच गए।वृद्धाश्रम में रह रहे अपनों के ठुकराए हुए बुजुर्ग महिला पुरुषों की चरण वंदना की, उनसे आशीर्वाद लिया। इन बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। दक्ष वैद्य ने काफी देर तक वहां मौजूद रहकर बुजुर्गों से उनके स्वास्थ्य के विषय में हालचाल पूछा। वृद्धाश्रम के बुजुर्ग एक पराय पुत्र दक्ष वैद्य से अपनत्व पाकर अपना सारा दर्द और गम भुला बैठे थे। बुजुर्गों ने दक्ष वैद्य को दिल से दुआएं देते हुए कहा कि आज हमें लग रहा है कि अपने पैदा किए बच्चे ही अपनी संतान नहीं होते,बल्कि दक्ष बेटे के तौर पर आज हमारे बीच कोई फरिश्ता आ गया है। दरअसल दक्ष से अपनत्व पाकर बुजुर्ग बेहद भावुक हो उठे थे,उनकी आंखों से अश्रुधाराएं बहने लगी थीं। उन्होंने बुजुर्गों को भरोसा दिलाया कि अब आपका यह बेटा आप सभी के हर दुख दर्द में आपके साथ खड़ी नजर आयेगा और आप लोगों को अपनों से दूर रहने का जरा भी अहसास नहीं होने देगा। दक्ष की ऐसी प्यार भरी बातों ने बुजुर्गों का दिल जीत लिया। अनेक बुजुर्ग माताएं तो दक्ष की बलाएं लेते हुए उनके माथे को चूमने भी लगी थीं। वहीं हिन्द सेना के कार्यकर्ताओं ने युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य के जन्मदिन के उपलक्ष में मंदिर,गुरुद्वारा एवं गिरजा घर आदि के समक्ष प्रार्थना सभाएं आयोजित कर दक्ष वैद्य की तरक्की और दीर्घायु की कामना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा ब्रिगेड प्रदेश संगठन मंत्री स्वराज मुदलियार प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवम शुक्ला,युवा ब्रिगेड महिला सेल विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष सानिया खोखर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय पाठक, महासचिव ऋषभ पांडे,छात्र ब्रिगेड कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा,उत्कर्ष शुक्ला,आदित्य देशलहरे,स्वतंत्र पटेल,हर्ष वर्मा,आशीष गायकवाड,उपाध्यक्ष आदित्य देशलहरे,छात्र ब्रिगेड महामंत्री निखिल श्रीवास,रामेश्वर देवांगन,छात्र ब्रिगेड उपाध्यक्ष विकास बघेल,लोकेश बघेल, हेमचंद साहू,संदीप सोना,लव साहू, प्रवीण साहू,वीर धीवर, रोहित ठाकुर,आयुष सिंह,प्रिंस सिंह,ईशान मालिक,श्रीनिवास राव,अमोल दिवाकर,अमिताभ बनर्जी,टिंकू सिंह, प्रेम सिंह,अमित टंडन,रमेश खूंटे,सुनिल साहू,नरेश निर्मलकर,आशीष झा,पंकज त्रिपाठी,सुमित झा,अमित देवांगन,सुरेश सेन,बसंत प्रधान,हिमांशु अग्रवाल,दीपक सिंह,संजय पासवान,योगेश्वर त्यागी,गुरप्रीत सिंग,सुनिल सिंह,मिलिंद धनी,बाबू जफर,सुरेश पाटले,वैभव त्रिवेदी, श्रीनु राव,महेंद्र तांडी,करन सोनवानी,मनोज तिवारी,विनोद भारती,पदुम घृतलहरे,दिपक कशयप,भूपेंद्र मानिकपुरी,रजनी भारती,भानुप्रताप घृतलहरे, अमित साहू,दिवाकर सेन, राजेश चौहान,आशीष निर्मलकर, राहुल वर्मा,नेमीचंद साहू,रवि सेन,कुशल साहू,पप्पू साहू नितिन पटेल,अभय टंडन,रमेश विश्वकर्मा,रवि साहू,गोपाल यादव,नितिन वर्मा,संतोष साहू, राहुल देव,प्रमोद मंडावी,दीपक बघेल,टिंकू ठाकुर,वीरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गजभिए,सोमेश महेश्वरी, देव पांडे,अविनाश वर्मा,परमानंद महेश्वरी,आशीष विश्वकर्मा,अनिल मंडारिया, दीपेश देशमुख,राजेश माने, चंद्रशेखर प्रसाद समेत हिन्द सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।