जन्मदिन पर तीन माह की मानदेय राशि से विधायक रिकेश ने लुधियाना से मंगाई मशीन मंदिर समिति को करी समर्पित, श्रद्धालुओं ने कहा – महाभंडारा में अब होगी आसानी*
भिलाई नगर, 10 अगस्त। आज जन्मदिन पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मन्दिर में लुधियाना से आई रोटी बनाने की मशीन मंदिर समिति को समर्पित की।
श्री सेन ने अपने तीन माह की मानदेय राशि से मार्च महीने में रोटी बनाने की मशीन देने की घोषणा की थी जिसे आज उन्होंने मूर्त रूप दे दिया है। लगभग 6 लाख की लागत से आई मशीन मंदिर समिति को समर्पित की गई है।
आपको बता दें कि पार्षद रहते हुए रिकेश सेन ने 2023 के विधानसभा चुनाव के पूर्व बाबा बालकनाथजी से मन्नत मांगी थी और अपने शांति नगर निवास से लगातार 5 रविवार तक पैदल यात्रा कर वे खुर्सीपार स्थित बालकनाथ मंदिर पहुंचे थे।
रिकेश ने आज सुबह मंदिर पहुंच अपने जन्मदिन पर विशेष पूजा अर्चना की और आशिर्वाद ग्रहण करते हुए उन्होंने लुधियाना से मंगाईं गई मशीन समिति को भेंट की।
आपको बता दें कि लगभग 62 वर्ष पूर्व गुरुदेव महाराज सेवाराम भगत द्वारा सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ की प्रतिमा की स्थापना खुर्सीपार में की गई थी। तब से भिलाई दुर्ग रायपुर सहित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथजी मंदिर में प्रतिवर्ष महायज्ञ एवं विशाल महाभंडारा होता है जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंच कर महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। बाबाजी का महायज्ञ एवं महाभंडारा मार्च महीने में लगभग 8 से 10 दिन तक होता है। इस दौरान वाहन रैली, झंडा लेकर प्रभात फेरी, बाबाजी का अभिषेक एवं विशाल भंडारा के आयोजन में देश के भिन्न भिन्न शहरों से श्रद्धालुजन भाग लेते हैं और एक लाख से अधिक लोग महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।
समिति और श्रद्धालुओं ने कहा कि रोटी बनाने की यह मशीन महाभंडारा के दौरान विशेष रूप से लाभकारी होगी क्योंकि उस समय लाखों-लाख रोटी और पुरी बेलने के लिए बड़ी संख्या में माताएं बहनें श्रमदान करती रहीं हैं। अब मशीन होने पर हर भंडारे में समय और मांग अनुरूप भक्तों को महाप्रसाद वितरण में समिति के लिए आसानी होगी।