छ0ग0 कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन जिला दुर्ग के मीडिया प्रभारी बने भानु प्रताप यादव
छत्तीसग ढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन के प्रांतीय आव्हान पर विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर दफतर बंद कर 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मोदी की गारंटी पूरा नहीं होने से नाराज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन से जूड़े विभिन्न कर्मचारी संगठन के कर्मचारी दिनांक 22 अगस्त 2025 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे l
जिला पंचायत सभा कक्ष दुर्ग की बैठक मे फेडरेसन के जिला संयोजक विजय लहरे ने कहा कि इस प्रदर्शन में वन कर्मचारी संध, तृतीय वर्ग कर्मचारी संध, लिपिक संध,शिक्षक फेडरेसन, सहायक पषु चिकित्सा अधिकारी संध, लधु वेतन कर्मचारी संध जीएसटी कर्मचारी संध सहित विभिन्न कर्मचारी संगठन से जूडे सारे कर्मचारी दफतर बंद कर आंदोलन पर रहेंगे। उक्त बैठक मे जी आर चन्द्रा प्रांतीय पर्यवेक्षक, रोहित तिवारी प्रांतीय पर्यवेक्षक, अजीत दुबे प्रांताध्यक्ष वन कर्मचारी संघ, राजेश चटर्जी संभाग प्रभारी, हरी शर्मा, महासचिव अनुरूप साहू, जी एस टी कर्मचारी संघ प्रमुख प्रदीप चौहान, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मोतीराम खिलाडी, पेंशनर संघ प्रमुख आनंद मूर्ति झा की उपस्थिति मे सर्व सम्मति से छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष दुर्ग भानु प्रताप यादव को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन का जिला मीडिया प्रभारी घोषित किया गया l