घने जंगल पहाड़ में खूबसूरत प्राकृतिक सौन्दर्य से बच्चे हुए मंत्रमुग्ध
भिलाई । के डी पब्लिक स्कूल मीनाक्षी नगर दुर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के तत्वावधान में जबर्रा दुगली जिला धमतरी में एक दिवसीय ट्रैकिंग का आयोजन किया गया । इस ट्रैकिंग में हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के 114 बच्चों सहित कुल 135 लोगों ने हिस्सा लिया । विदित हो कि के डी पब्लिक स्कूल यूथ हॉस्टल्स भिलाई का संस्थागत सदस्य हैं ।
आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए के डी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल एवं प्राचार्य बिनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि नेचर ब्यूटी विजिट एवं नेचर स्टडी के अन्तर्गत बच्चे धमतरी जिला के नगरी तहसील में दुगली के समीप ईको एडवेंचर टूरिज्म स्पॉट जबर्रा पहुँचे । घने प्राकृतिक जंगल में शुद्ध प्राणवायु से बच्चे अत्यन्त प्रसन्न हुए । यांत्रिक जीवनशैली से मुक्त जबर्रा का वातावरण अत्यन्त खूबसूरत और मनमोहक है । जबर्रा के जंगल पहाड़ पर यूथ हॉस्टल्स के कुशल मार्गदर्शन में सभी ने लगभग चार किमी ट्रैकिंग किया । बिना किसी स्थानीय मार्गदर्शक के वहाँ पहुँचना असम्भव है ।
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के सचिव और भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम एवं भिलाई इकाई के सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि संस्था के माध्यम से आज की पीढ़ी को प्रकृति पर्यावरण से निकट से जोड़ना और प्राकृतिक सौन्दर्य का अवलोकन इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था । इस आयोजन को धमतरी इकाई के तत्वावधान में सम्पन्न किया गया । धमतरी इकाई चेयरमेन योगेश गुप्ता सहित धनंजय सोनकर , भूपत देवाँगन एवं विश्वेश कोटवानी तथा भिलाई इकाई से कर्नल ( रिटा. ) हरिशरणजीत कौर , जयप्रकाश साव एवं भारती साव के कुशल नेतृत्व में ट्रैकिंग सफल हुआ । ट्रैकिंग के बाद बच्चों को वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं प्रशिक्षण केन्द्र दुगली का शैक्षणिक भ्रमण कर कार्यविधि से अवगत कराया गया ।