भिलाई - दुर्ग

चंद्रशेखर गवई द्वारा तैयार की गई मूर्ति के लिए उन्हें सम्मान से नवाजा…

भिलाई l शहर में छुपी प्रतिभा को जानकर सेल sc/st पीएसयू के राष्ट्रीयअध्यक्ष सुनील रामटेके द्वारा जनसहयोग और भिलाई कलाकार के श्रमदान के द्वारा तैयार हुई तथागत भगवान बुद्ध की मूर्ति की अद्भुत संरचना करने वाले कांग्रेस के mic मेंबर और स्थानीय पार्षद लक्ष्मी नगर वार्ड 10 के पार्षद चंद्रशेखर गवई द्वारा तैयार की गई मूर्ति के लिए उन्हें सम्मान से नवाजा उनका पंचशील ध्वज और गमछा पहनकर उनका सम्मान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गई एवं उन्होंने मांग की की ऐसे कलाकार को राज्य शासन और केंद्र शासन के द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए उन्हें पुरस्कार और उनकी सेवाओं को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार को उनके हितार्थ कदम उठाना चाहिए ताकि सलम एरिया में निवास कर रहे हैं

ऐसे कलाकारों की ख्याति पूरे देश को राज्य को मालूम चले उन्होंने उनकी कलाकृति जो की भिलाई शहर से निर्मित होकर मुंबई के द्वारा कोलंबो शहर की प्रतिष्ठा बनेगी इसको लेकर उन्होंने अपने अधीनस्थ समाजिक कलाकार चंद्रशेखर गवई का हौसला बढ़कर उन्हें सह सम्मान बधाई और शुभकामना प्रेषित की और उनके उज्जवल सुखद भविष्य की कामना की सम्मान करने वालों में मुख्य रूप से सुनील रामटेके, बलराम कोलते दीनानाथ प्रसाद आर के चौरे समाजसेवी पुरी जी एवं उनके अधीनस्थ सहयोगी उपस्थित हुए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button