“घर-घर चला योग” बयार, स्वस्थ निरोगी रहे परिवार

स्वास्थ्य की अलख जगाने वाले योगगुरू सभी रामदेव जी और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प से 21 जून 2025 को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत के बड़े उत्साह से मनाया गया जिसकी एक कड़ी शकुन्तला विद्यालय के प्रांगण से जुड़ी । प्रातः काल ईश वंदन के पश्चात शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, प्राचार्य विपिन कुमार व अन्य प्रभारीगण ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ योग शिविर में भिन्न-भिन्न योगासन की मुद्राएं की ।
योग प्रशिक्षक सुनीता देवांगन ने वर्तमान परिवेश की विषैली जीवनचर्या में योग की महत्वता को समझाते हुए सहज सीमित व संभावित प्रणायाम को जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी । शिविर पूर्णता पर सभा को संबोधित करते हुए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर ने अपने उदबोधन में योग-प्रशिक्षक के स्वास्थ्य सूत्रों को बल देते हुए कहा कि – स्वास्थ विकसित जीवन का पर्याय है निरन्तर अपाहिज बनते जीवन की रामबाण बैसाखी सिर्फ “योग” है । बिना खर्च बिना बाह्य उपकरण के स्वेच्छानुसार इस अमृत से निरोगी छाया की सहज प्राप्ति कर सकते है । कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ पूर्ण कर राष्ट्रगान के साथ यह योग शिविर पूर्ण हुआ | मंच संचालन की भूमिका छात्रा जेसिका ने निभाई | इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय, रिसाली), एवं अन्य इंचार्ज तथा शिक्षक भी इस योग प्रशिक्षण के भागीदार बने |