अग्रसेन जयंती सप्ताह में “मैं अयोध्या हूँ” का मंचन
भिलाई। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 28 सितम्बर को “मैं अयोध्या हूँ” के मंचन के साथ हुई. होटल चौहान इम्पीरियन में हुए इस आयोजन में मुम्बई के कलाकारों ने लगभग ढाई घंटे के इस कार्यक्रम में खूब सराहना बटोरी. 29 को स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 30 सितम्बर को विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
अग्रसेन जनकल्याण समिति और लायंस क्लब भिलाई रायल के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. बीएसपी मेन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा इसमें 70 यूनिट रक्त जुटाई गई. स्वास्थ्य शिविर में हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल, लाइफ केयर, रूंगटा डेंटल कालेज एवं मित्तल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं. स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाइयां दी गईं. 500 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया.
इससे पहले आयोजन के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कोरबा, कवर्धा, बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग-भिलाई के 18 स्कूलों के 36 बच्चों ने हिस्सा लिया. श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको की राशि रामटेके ने इसमें सर्वोत्कृष्ट का पुरस्कार प्राप्त किया.
अग्रवाल समाज भिलाई के अध्यक्ष बंशी अग्रवाल, महासचिव अनिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दिनेश सिंघल, अनिल गुप्ता, मनोज अग्रवाल, बीपी अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, लायंस क्लब भिलाई रायल के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी, जितेंद्र जैन, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, दिनेश लोहिया, विनोद अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अर्जुन राव, आदि उपस्थित थे.