Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

फायर सेफ्टी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

डॉक्टर खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 में फायर सेफ्टी जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन सीआईएसफ, एनसीसी एवं एन एस एस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य अतिथि के रूप में सहायक कमांडेंट श्री एन पी सिंह, सीआईएसफ एनएसपीसीएल भिलाई एवं महा. के प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

अतिथि देवो भव परंपरानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत कार्यक्रम से हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे द्वारा मुख्य अतिथि श्री एन पी सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे का स्वागत डॉ अल्पना देशपांडे, कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। स्वागत की कड़ी में सीआईएसएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र ठाकुर द्वारा किया गया। सहायक उप निरीक्षक पी आर वर्मा, हेड कांस्टेबल वी एस शर्मा, कांस्टेबल ए के जायसवाल, कांस्टेबल दशरथ मंडावी का स्वागत एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।

स्वागत कार्यक्रम पश्चात उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे द्वारा आगजनी के कारण होने वाले जनधन के हानी को रोकने में समाज के जागरूक नागरिक के रूप में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह कार्यशाला उन्हें अपनी भूमिका निर्वहन करने में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी । प्राचार्य द्वारा कार्यशाला के आयोजन में सहयोग एवं महाविद्यालय में आने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में आपदा प्रबंधन एवं बेसिक लाइफ स्किल्स प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय के द्वार सदैव खुले हैं और महाविद्यालय सदैव उनके साथ खड़ा हैं।

विशेषज्ञ के रूप में असिस्टेंट कमांडेंट श्री एन पी सिंह द्वारा बी आई एस कोड, बिल्डिंग के प्रकार , आग, आग के प्रकार, आग लगने के कारण, आज का वर्गीकरण, फ्लस पॉइंट, ट्रिगर प्वाइंट , आग नियंत्रित करने के तरीके, फायर एक्सटिंगर तथा आगजनी की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डाला गया एवं केडेट्स तथा स्टाफ के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। तत्पश्चात सीआईएसएफ के फायर फाइटिंग टीम द्वारा फायर एक्सटिंगर का लाइव डेमोंसट्रेशन किया गया एवं महाविद्यालय के स्टाफ तथा एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को भी अभ्यास करवाया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की शैक्षणिक स्टाफ एवं ऑफिस स्टाफ, एनसीसी केडेट्स एवं एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन ले. श्रीकांत प्रधान द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button