पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाली श्रीमती डॉ. प्रज्ञा सिंह को दी बधाई

अंडा। श्रीमती डॉ. प्रज्ञा सिंह जी को राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान 2025 से नवाजे जाने पर पूर्व गृहमंत्री साहू ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा की यह सम्मान आपकी मेहनत और शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
श्री साहू ने आगे कहा की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत समर्पण और परिश्रम का परिणाम है, बल्कि समूचे छतीसगढ़ के शिक्षा जगत की उपलब्धि है। यह हम सभी को प्रेरणा देती है कि निरंतर प्रयास, कठोर परिश्रम और सेवा भाव से किस प्रकार नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है।
श्री साहू ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि श्रीमती डॉ. प्रज्ञा सिंह की इस उपलब्धि ने निश्चित रूप से छतीसगढ़ सहित जिला दुर्ग के माध्यमिक शाला हनोदा और पूरे समुदाय को गौरवान्वित किया है। उनका नवाचारी और प्रभावी शिक्षा कार्य न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा।