सेक्टर 7 इस्पात क्लब में उत्तराखंड में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जी.भरत एवं प्रशिक्षक जी. अमर को सम्मानित किया गया

भिलाई । सेक्टर 7 इस्पात क्लब में उत्तराखंड में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जी.भरत एवं प्रशिक्षक जी. अमर को सम्मानित किया गया । चौथा कियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप जूनियर वर्ग एव सब जूनियर उत्तराखण्ड के देहरादून में 12 जून से 15 जून तक आयोजित हुआ ।इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के कुल 85 बच्चों ने हिस्सा लिया ।
एव पूरे भारत से लगभग 2400 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर 7 में जी.अमर से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 3 बच्चों ने भाग लिया ।जूनियर वर्ग 13 वर्ष के जी.भरत ने 65 किलो वजन नेशनल में गोल्ड मेडल जीता ।गोल्ड मेडल जीतने वाले जी.भरत का 3 जुलाई से 7 जुलाई को श्रीलंका में होने वाले साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में चयन होने पर सेक्टर 7 इस्पात क्लब में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री एवं सेक्टर 7 इस्पात क्लब के सचिव चन्ना केशवलू ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की ।
एवं लगातार सेक्टर 7 क्लब में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक जी. अमर को उनके मेहनत एवं लगन के लिए उन्हें सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई प्रेषित किया । भिलाई इस्पात क्लब सेक्टर 7 के जी.भरत ने छत्तीसगढ़ भिलाई का नाम पूरे भारत वर्ष में गौरवान्वित किया ।