Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

सच मेरा यार है लाईव म्यूजिक कान्सर्ट एसपी बालासुब्रमण्यम जी का आयोजन 01 अक्टूबर को

मुख्य अतिथ सांसद बघेल व पूर्व स्पीकर प्रेमप्रकाश जी होंगे कार्यक्रम में होंगे शामिल

भिलाई। बोगस इंटरटेनमेंटस और नीलम एजुकेशनल प्रा. लि. के तत्वाधान में सच मेरा यार है ए म्यूजिकल जर्नी ऑफ एसपीबी सांग्स सीजन-4 का आयोजन 01 अक्टूबर शाम 6.30 बजे कलामंदिर सिविक सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें लाईव म्यूजिक कान्सर्ट पद्मविभूषित एसपी बालासुब्रमण्यम जी का म्यूजिकल ट्रीब्यूट कार्यक्रम होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी सुगीव और नीलम चिन्ना केशवलू के अलावा मैनेजमेंट टीम सिंगर्स टीम और म्यूजिशिम टीम के अलावा बी जतिन, बी पापा राव, संजीत सोनी, बी कांता राव, एन डागेश्वर की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पासर ने भी अपना अपना सहयोग दिया है।
जिसमें लेटेस्ट कलेक्शन भगत मॉडूलर किचन एण्ड एम्पालईसेंस, सीजी जेवल्र्स, नीलम फायर सेफ्टी प्रा.लि., आर्यन कैरियर इंस्टीटयूट एण्ड यू एण्ड एकेडमी का भी कार्यक्रम केा सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।

INVITATION_01_final.png

उक्त कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। निमंत्रण कार्ड भी शहर में लोगों को भेजे गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button