
भिलाई। अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि प्रियदर्शनी परिसर वेस्ट, भिलाई निवासी सरदार रविंदर सिंह खुराना जी (उम्र 62 वर्ष) कार क्रेज़ वाले जी का आज दिनांक 12.02.2025 को दोपहर 03.00 बजे स्वर्गारोहण हो गया है।
अंतिम संस्कार कल 13.02.2025 गुरुवार दोपहर 12 बजे निवास: 1/9 प्रियदर्शनी परिसर वेस्ट , भिलाई (छत्तीसगढ़) से प्रस्थान करते हुए – 12.30 बजे राम नगर मुक्तिधाम भिलाई में होगा। वे अपने पीछे सरदारनी गुरमीत कौर खुराना (पत्नी), स. सिमरन सिंह- गुरलीन खुराना (पुत्र-वधु), स.मनबीर सिंह – दिलप्रीत बतरा (दामाद – पुत्री), सरदार चरणजीत सिंह खुराना (ब्रदर-इन-लॉ) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।