BHILAI

रक्षाबंधन महोत्सव का शुभारंभ दुर्ग जेल में, महिला संगठनों ने बंदियों को बांधी राखी

 

भिलाई, 6 अगस्त 2025 — भिलाई के प्रतिष्ठित महिला सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में चार दिवसीय रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन दिनांक 6 अगस्त से 9 अगस्त तक विविध कार्यक्रमों के रूप में किया जा रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ दुर्ग केंद्रीय जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर किया गया।

 

मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी श्रीमती रजनी बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में महिला संगठनों की 14 सदस्यीय टीम ने जेल के बंदियों को तिलक कर राखी बांधी और आरती उतारी। जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि यह वे बंदी हैं जिनसे वर्षों से कोई मिलने नहीं आया है। इस मार्मिक अवसर पर बंदी भाइयों की आंखें भर आईं और बहनों ने उन्हें कंधा थपथपाकर भावनात्मक संबल दिया।

 

आयोजन की अध्यक्षता कर रहीं सुश्री नीता चौरसिया ने बताया कि “भारतवर्ष एक सांस्कृतिक राष्ट्र है, जहां हर जीव, पेड़-पौधे, पर्व और रिश्ते का विशेष महत्व है। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है, जिसे हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं।”

 

श्रीमती रजनी बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पर्व स्नेह, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। बहनें जब भाइयों को राखी बांधती हैं, तो वह न केवल रिश्ते को मजबूती देती हैं बल्कि समाज में प्रेम और सद्भाव की भावना भी मजबूत होती है।

 

जेल अधीक्षक श्री मनीष जी को भी महिला सदस्यों ने राखी बांधकर आयोजन का समापन किया।

 

आगामी कार्यक्रम:

 

7 अगस्त 2025: प्रातः 11 बजे — नगर पालिका निगम के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों (स्वच्छता प्रहरी) को राखी बांधी जाएगी।

 

8 अगस्त 2025:

 

प्रातः 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक — बीएसएफ हेडक्वार्टर, रिसाली में सुरक्षा जवानों को राखी।

 

सायं 5:30 बजे — सेक्टर-6 पुलिस थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जाएगी।

 

9 अगस्त 2025:

 

प्रातः 9:00 बजे — पर्यावरण संरक्षण हेतु पीपल, बरगद जैसे पौधों को रक्षा सूत्र बांधने का आयोजन।

 

सायं 6:00 बजे — सेक्टर-9 हनुमान मंदिर एवं डीसी चौक हनुमान मंदिर में धर्म रक्षकों को राखी बांधी जाएगी।

 

उल्लेखनीय उपस्थिति:

श्रीमती रजनी बघेल, सुश्री नीता चौरसिया (अध्यक्ष), श्रीमती अनु राणा (संयोजिका), श्रीमती सोनी त्रिपाठी (सह-संयोजिका), श्रीमती उपासना साहू (आयोजन प्रभारी), श्रीमती मिथिला खेचरिया, श्रीमती रश्मि राजपूत, श्रीमती सरोज टंहुंगरे, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती रश्मि आगरकर, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती ईश्वरी नेम, श्रीमती श्वेता जैन एवं अन्य महिला सामाजिक संगठन की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button