• देवांगन जन कल्याण समिति द्वारा परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में सावन हरेली महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न
• समाज की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए गेंड़ी दौड़, भौंरा चालन, पिट्ठुल, रस्सा कसी, कुर्सी दौड़ जैसे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में सावन हरेली महोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए गेंड़ी दौड़, भौंरा चालन, पिट्ठुल, रस्सा कसी, कुर्सी दौड़ जैसे छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और पुरस्कार जीते।
आरंभ में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन की अगुवाई में सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कृषि यंत्रों एवं सामग्रियों जैसे हल, गैती, फावड़ा, हंसिया, गाड़ा चक्का, पर्रा, टुकना, धान, गेहूं आदि का विधिवत पूजन कर अच्छी फसल के उत्पादन एवं सबके सुख-समृद्धि की कामना की।
महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर छत्तीसगढ़ी वस्त्र, आभूषण एवं भाषा पर केंद्रित रोचक जानकारियां शेयर की जिसकी खूब सराहना की गई। महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रमों के संयोजन में सुमन देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, प्रभा देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, महेश्वरी देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, कामना देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, गायत्री देवांगन, मधुबाला देवांगन आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, डॉ सूर्य मंगल देवांगन, उपाध्यक्ष गण त्रिलोक देवांगन, टेसूराम देवांगन, दिनेश देवांगन, रेशमलाल देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, दयाराम देवांगन, सहसचिव जीतेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, विभाग प्रभारीगण, हेम कैलाश देवांगन , सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, हरिश देवांगन गुरूजी, श्रवण देवांगन, शंकर देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विनोद देवांगन ने किया।
महोत्सव में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे, पिटठुल पुरुष वर्ग – जुगल किशोर देवांगन प्रथम, दिनेश देवांगन द्वितीय, त्रिलोक देवांगन तृतीय। पिटठुल महिला वर्ग- दामिनी देवांगन प्रथम, शकुंतला बांकुरे द्वितीय, अदिति देवांगन तृतीय। कुर्सी दौड़ महिला वर्ग -कल्पना भानु देवांगन प्रथम, अदिति देवांगन द्वितीय, कल्पना रूपलाल देवांगन तृतीय। गेंड़ी दौड़ – गजेंद्र देवांगन प्रथम, दयाराम देवांगन एवं सत्यपाल द्वितीय, होमलाल देवांगन। भौंरा चालन- जुगल किशोर देवांगन प्रथम, विनोद देवांगन द्वितीय, गजेंद्र देवांगन तृतीय। रस्साकसी पुरुष – विनोद देवांगन एवं टीम विजेता, रस्साकसी महिला – गंगादेवी एवं टीम विजेता, छत्तीसगढ़ी वेशभूषा – गायत्री देवांगन प्रथम, गंगा देवी द्वितीय, आकांक्षा तृतीय, दो जून की रोटी -कामना प्रथम, नेकप्रभा द्वितीय, सरिता तृतीय। मदर्स-डे विशेष- तनुजा शंकर प्रथम, विनीता सुनील द्वितीय, विनीता दिनेश तृतीय। सभी विजेताओं को समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया।