*आई जी, कलेक्टर और एसपी को शिव महापुराण कथा का आमंत्रण कार्ड ससम्मान भेंट किया*
शिव महापुराण कथा का महापर्व: भिलाई में गूंजेगा हर-हर महादेव
भिलाई की पुण्यभूमि एक बार फिर शिवमय होने जा रही है। आध्यात्मिकता, भक्ति और शांति की अनुपम धारा बहाने आ रहे हैं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी महाराज। जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर में 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस महामंगल आयोजन के आयोजक भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष एवं बोल बम समिति के संस्थापक श्री दया सिंह ने आज शुक्रवार को दुर्ग रेंज के आई.जी. श्रीमान रामगोपाल गर्ग जी से भेंट कर उन्हें कथा का आमंत्रण पत्र ससम्मान भेंट किया। इसके पश्चात दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह जी एवं एस.पी. श्री विजय अग्रवाल जी को भी आमंत्रित करते हुए कथा में सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया।
श्री दया सिंह ने बताया कि यह कथा केवल आयोजन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक जागरण है, जो समस्त भिलाईवासियों के लिए महादेव की कृपा का माध्यम बनेगा। उन्होंने समस्त शिवभक्तों से आग्रह करते हुए कहा—
“मैं, आप सभी शिवभक्तों को सपरिवार इस महाकथा में सादर आमंत्रित करता हूं। आइए, मिलकर महादेव के नाम का गुणगान करें, उनकी अनंत कृपा और भक्ति का अनुभव करें।” हर हर महादेव 🙏