लिनेस क्लब की अधिकारिक यात्रा पर पहुंची मल्टीपल अधिकारियों ने लिनेस क्लब भिलाई की गतिविधियों को जमकर की सराहना,
लिनेस क्लब की अधिकारिक यात्रा पर पहुंची म
ल्टीपल अधिकारियों ने लिनेस क्लब भिलाई की गतिविधियों को जमकर की सराहना,
दृष्टिबाधित मूक बधिर व शासकीय स्कूल पहुंचकर छात्रों को दिये उनके जरूरत का सामान
क्लब द्वारा कन्या विवाह कराकर उनको दिया गया उनके जीविकों पार्जन का पूरा समान
भिलाई। आल इंडिया लिनेस क्लब्स डिस्ट्रिक सीएम 1 संपदा 2025 लिनेस क्लब भिलाई की अधिकारिक यात्रा में भिलाई पहुंची मल्टीपल प्रेसिडेंट लिनेस सुमन सिंह ,डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट लिनेस अनिता कपूर, एरिया ऑफिसर लिनेस नीता गुप्ता, क्लब प्रेसिडेंट लिनेस रीता कुकरानिया, सचिव लिनेस माला पोपली, कोषाध्यक्ष लिनेस राजश्री जैन सहित अन्य मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक एरिया के सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मल्टीपल प्रेसिडेंट लिनेस सुमन सिंह, डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट लिनेस अनिता कपूर ने बताया कि आज वे अधिकारिक यात्रा में भिलाई पहुंची हुई है। समाज सेवा का काम करना है। पर इसमें अपना श्रम, धन और समय देना है। लिनेस क्लब की गतिविधियां निरंतर चल रही है। आज जामुल स्थित दृष्टिबाधित छोटे बच्चों के स्कूल में हम लोग अधिकरिक यात्रा पर पहुंचे और वहां बच्चों को नाश्ता कराया और उनके साथ पौधारोपण भी किये। महिने का नाश्ता हर माह हमारे क्लब द्वारा उनको प्रदान किया जाता है। शांति नगर के शासकीय स्कूल को हमारे क्लब द्वारा गोद लिया गया है हम लोग वहां भी गये। यहां के बच्चों को आज रेनकोट एवं पानी बॉटल हमने वितरित किया है, इसके साथ ही वहां सोफा प्रदान किया गया एवं बच्चों को नश्ता हमारे द्वारा दिया गया। इस दौरान बच्चों के चहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। हम जितने लोग भी यहां अधिकारिक यात्रा पर आये है, हमको यहां के क्लब की सेवाभाव व और कई अन्य समाज सेवा का कार्य देखकर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ। इसके बाद हम लोगों ने सुपेला मुकबधिर शाला प्रयास पहुंचे जो लायंस और लायनेस क्लब द्वारा संचालित है, वहां के दिव्यांग व मुकबधिर बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाकर हमारा स्वागत किया गया। इसके साथ ही वहां संचालित जो हॉस्टल है वहां इनके लिए 15 नग तकिया एवं चादर भेंट किया गया। वही सफाई कर्मचारियों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को 30 से अधिक राशन किट प्रदान किया गया और सबसे बडी बात जो देखने में आई वह यह है कि यहां के मुक बधिर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें यहां मूक बधिर बच्चों को कम्प्यूटर और सिलाई भी सिखाया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन कर समाज मेें वे भी सर उठा कर जी सके। इसके साथ ही हमने देखा कि यहां हमारे क्लब द्वारा कन्या का शादी कराया गया और दहेज का पूरा सामान भी दिया गया। यहां हमारे क्लब द्वारा अब तक 8 बच्चियों का शादी कराकर उनको पूरा दहेज प्रदान किया गया। अधिकारियों ने आगे बताया कि जनवरी से लेकर दिसंबर माह तक हम कार्य करते है और किये गये सभी क्लबों के कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है और सर्वश्रेष्ट व अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि भिलाई लिनेस क्लब का बहुत बड़ा एरिया है यहां बहुत अच्छे अच्छे कार्य क्लब द्वारा कराये जाते हैं जो और क्लबों के लिए प्रोत्साहन का कार्य करता है। इसके साथ ही रायपुर भी बहुत बड़ा लिनेस क्लब का एरिया है वहां भी अच्छे अच्छे प्रेरणादायी कार्य हो रहे है। एमपी, सीजी,राजस्थान सहित पूरे देश में लिनेस क्लब है।
इन्होंने आगे कहा कि अभी जल्द ही हम इंदौर और जबलपुर भी जायेंगे।
लिनेस अनिता कपूर ने बताया कि वे 50 क्लब का नेतृत्व करती है। हम एक प्रोजेक्ट लेकर चल रहे है इसमें हमने एक डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट बनाया है जिसका नाम है इन्द्रधनुष, और डिस्ट्रिक स्लोगन है नव प्रयास नव इतिहास जिसके तहत हम कार्य कर रहे है। हमारी मंशा है कि हमारे सभी क्लब के पदाधिकारी व मेंबर एकता के साथ व एकजुट होकर कोई भी कार्य करे। लिनेस क्लब की छवि अच्छी बनी रहे, हम समाज सेवा इस प्रकार से भी करते है कि जब किसी जरूरतमंद को किसी चीज की जरूरत होती है और हमारे मेंबर को बताता है तो हम सभी लोग मिलकर उसके जरूरतों को पूरा करते हैं। अधिकारियों ने बताया कि आज ये सारे कार्य हमें देखकर बहुत गर्व हुआ कि हमारा ये भिलाई का लिनेस क्लब इतना बढिया कार्य कर रहा है। इन्होंने आगे बतया कि लिनेस तृप्ताकौर केम्बों का बहुत ही लंबे समय से लिनेस क्लब को मार्गदर्शन मिल रहा है और वे क्लब में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए क्लब को बहुत आगे ले जाने का कार्य करती रही है। आज भी वे क्लब से लगातार जुडे रहकर क्लब को आगे बढाने का कार्य कर रही है।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से डिस्ट्रिक सेक्रेटरी सेवा लिनेस सुषमा उपाध्याय, पीडीपी एंड डिस्ट्रिक को-चीफ एडवाईजर लिनेस सोनाली ओस्तवाल, मल्टीपल सचिव सेवा गतिविधि लिनेस शबाना नाज, एरिया ऑफिसर लिनेस नीता गुप्ता, वाईस प्रेसिडेंट लिनेस रश्मि अग्रवाल, डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट लिनेस अनिता कपूर, प्रेसिडेंट लिनेस रीता कुकरानिया, मल्टीपल प्रेसिडेंट सुमन सिंह, मल्टीपल एडवाईजर लिनेस मृदुला रोजिन्दार, मल्टीपल सचिव प्रशासनिक लिनेस माला पॉल, मल्टीपल कोषाध्यक्ष लिनेस उषा अरोरा, पीएमपी मुख्य संरक्षिका लिनेस रत्ना ओस्तवाल, लिनेस पुष्पा सिंह सहित लिनेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।