BHILAI

*हरेली एवं वर्षा मंगल का आयोजन 27 जुलाई ( हरेली पर्व के पोस्टर का विमोचन आज डॉ वर्णिका शर्मा ने किया )*

गीत वितान कला केन्द्र – भिलाई (स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स) द्वारा प्रकृति को समर्पित एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली और पश्चिम बंगाल की वर्षा ऋतु से जुड़ी सांस्कृतिक परंपरा ‘वर्षा मंगल’ को आधार बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

यह भव्य सांस्कृतिक संध्या 27 जुलाई 2025, रविवार को, सायं 5:30 बजे से, महात्मा गांधी कला मंदिर सभागृह, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित की जाएगी।

 

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के अंतर्गत हरेली पर्व से जुड़े लोक गीत, नृत्य, और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। वहीं, बंगाल की परंपरा ‘वर्षा मंगल’ के अंतर्गत गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रेरणादायक रचनाओं और उनकी प्रकृति-भावना को प्रस्तुत किया जाएगा।

 

आयोजन की भव्यता को लेकर कला केंद्र के पदाधिकारी एवं समस्त कलाकार दिन-रात एक कर कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी कलाकारों द्वारा नियमित रूप से रिहर्सल की जा रही है ताकि कार्यक्रम को यादगार बनाया जा सके।

 

डॉ. वर्णिका शर्मा, अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (छत्तीसगढ़) से ‘हरेली एवं वर्षा मंगल सांस्कृतिक संगम – 2025’ के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण हेतु संस्था के चार प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर में संपर्क किया गया है। इस अवसर पर हरेली पर्व के पोस्टर का विमोचन डॉ. वर्णिका शर्मा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। प्रतिनिधिमंडल में श्री मिथुन दास, सुश्री नीता चौरसिया, श्री मनोज कुमार ठाकरे एवं श्री प्रदीप कुमार मित्र सम्मिलित थे।

 

कार्यक्रम की संकल्पना और निर्देशन कर रहे मिथुन दास ने बताया कि यह आयोजन दो राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को एक साथ मंच पर लाने का प्रयास है, जिससे दर्शक विविध रंगों और भावों की झलक एक ही मंच पर देख सकेंगे। गुरुदेव ठाकुर की कविताओं, गीतों और विचारों को नृत्य और गीतिनाट्य के माध्यम से जीवंत किया जाएगा।

 

संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रजनी सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों और युवाओं के लिए संस्कृति और प्रकृति से जुड़ाव का माध्यम बनेगा। छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू और बंगाल की साहित्यिक गहराई दोनों एक साथ इस आयोजन में समाहित होंगी।

 

मुख्य संयोजक – एन. के. बंछोर

अध्यक्ष – रजनी सिन्हा

उपाध्यक्ष – सोमेन कुंडू

कार्यक्रम संयोजक – मनोज कुमार ठाकरे, प्रदीप कुमार मित्रा

संकल्पना एवं निर्देशन – मिथुन दास

समन्वयक – बिमान दास,चंद्रा बनर्जी, शिबेन हलदार, प्रेमचंद साहू, राजेन्द्र चौहान।

 

सभी शहरवासियों से अनुरोध है कि इस सांस्कृतिक संध्या में पधारें और छत्तीसगढ़ एवं बंगाल की लोक-संस्कृति का आनंद लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button