करोड़ की लागत से बनने वाली नाली की जांच जल्द करे नही हो नाली में लेटकर करेंगे विरोध प्रदर्शन-पार्षद हरिओम तिवारी
- करोड़ की लागत से बनने वाली नाली की जांच जल्द करे नही हो नाली में लेटकर करेंगे विरोध प्रदर्शन-पार्षद हरिओम तिवारी
निगम के प्रभारी आयुक्त वर्मा के आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन धरना निर्दलीय पार्षदों
ने किया कुछ दिनों के लिए स्थगित
भिलाई। नगर निगम भिलाई के निर्दलीय पार्षदों द्वारा दो दिन पहले नेहरू नगर जोन कार्यालय 1 के पास भेलवा तालाब के सामने अनिश्चित कालीन धरना निर्दलीय पार्षद हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे, रानू राजू साहू, जितेन्द्र बंजारे एवं वार्डवासियों द्वारा किया जा रहा था, यह धरना नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय के प्रभारी आयुक्त भागीरथी वर्मा के आश्वासन के बाद दो तीन दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया गया है। पार्षदो द्वारा रखी गई जो मांगे है, उसके लिए एक जांच कमेटी अधीक्षण अभियंता श्री तिग्गा के नेतृत्व बनायी जायेगी जो इसका जांच करेगी और दो से तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। चूंकि निगम के आयुक्त श्री पाण्डेय मैसूर ट्रेनिंग में गये हुए है, तब तक वह भी भिलाई लौट आयेंगे। जनता और पार्षदों की मौजूदगी मेें निर्दलीय पाषर््ाद हरिओम तिवारी ने प्रभारी आयुक्त श्री वर्मा को स्पष्ट कहा कि दो करोड़ की लागत से बनने वाली कर्मा चौक से लेकर लोहिया पेट्रोल पंप तक उसके नाली निर्माण का कार्य तत्काल रोके, निगम के अधिकरी यदि काम को नही रोकेंगे तो जनता इस काम को रोकेगी जिसकी पूरी जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी। इसके साथ ही ठेकेदार का भुगतान भी रोक जाये। पार्षद तिवारी ने आगे कहा कि काम नही रूका तो हम सभी पार्षद इसी नाली में लेटकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं वार्ड पार्षद रविशंकर कुर्रें ने भी संजय नगर तालाब में पांच वर्ष पहले लगी हाई मास्क लाईट जो आज तक चाूल नही हुआ उसको भी शीघ्र ही चालू करने की मांग रखी। लाईट बंद रहने से यहां असामाजिकतत्वोंं का जमावडा रहता है, यहां ये बताना लाजिमी है कि यहां अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। पार्षद हरिओम तिवारी ने आगे बताया कि विकास वही हो जहां जरूरत हो, अफसर यदि हमारी नही सुनेंगे तो हम इनके नाम पर मुख्य निगम कार्यालय का घेराव करेंगे और अनिश्चित कालीन धरना भी यही देंगे।