टाउनशिप के साप्ताहिक बाजारों में धड़ल्ले से हो रही चोरी
भिलाई। टाउनशिप के साप्ताहिक बाजारों से मोटरसाईकिल एवं मोबाईल चोरी की घटनाओ में लगातार इजाफा हो रहा है। स्थानीय थानों की पुलिस व एसीसीयू की टीम के लिए ये बड़ी चुनौती बनते जा रहा है कि टाउनशिप में रहने वाले साप्ताहिक बाजार करने सेक्टरों के मार्केटों में अपनी बाईक खड़ा करके सब्जी खरीदने जाते है, तो उनके आने तक उनकी वाहन चोरी हो जाती है और जब लोग झुककर सब्जी खरीद रहे होते है तो इस दौरान अज्ञात चोर उनका मोबाईल पार करने में कोई कसर नही छोड रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें सीनियर सीटीजन व्हीएन प्रसाद राव 63 साल जो कि पेशे से सोशल वर्कर है, रूआबांधा सब्जी मार्केट में 26 मई के सब्जी लेने गये थे, अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक सीजी 07 एक्यू, 9770 पैशनप्रो जो कि अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दी गई जिसका आज तक कोई पता नही चला। श्री राव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस सेक्टर 6 ने 27 मई को एफआईआर दर्ज कर ली। जांच अधिकारी द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर नक्शा भी बना लिया है लेकिन चोरी हुए इस मोटरसाईकिल का कोई भी सुराग पुलिस को नही मिला है। दुर्ग पुलिस द्वारा मोबाईल चोरी व होने वाले वाहन चोरी के संबंध में जो एप्प बनाया गया है, इसपर भी इसकी जानकारी डाली गई है इसके बाद भी चोरो का हौसला इंतना बुलंद है कि वह लोगो की मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी करने में कोई कसर नही छोड रहे है।