BHILAI

मध्य ब्लॉक कांग्रेस दुर्ग की बैठक में मंडल सेक्टर कमेटी गठन का निर्णय:*

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक संगठन सृजन अभियान के तहत राजीव भवन दुर्ग में आयोजित की गई बैठक में पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजेंद्र साहू,पूर्व महापौर श्री आर एन वर्मा,मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के प्रभारी श्री कौशल किशोर सिंह,मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद,उत्तर ब्लॉक के प्रभारी श्री परमजीत सिंह भी के विशेष उपस्थिति में रखी गई।

बैठक में संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले 12 वार्डों में वार्ड प्रभारीयों के मार्गदर्शन में वार्ड बैठक कर संगठन की मजबूती के लिए नए युवाओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया एवं सेक्टर कमेटी मंडल कमेटी का गठन कर संगठन में कार्य करने वाले जुझारू कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया। संचालन अलताफ अहमद ने एवं आभार प्रदर्शन सरिता ताम्रकार ने किया।

मध्य ब्लॉक की बैठक में हेमंत तिवारी, पार्षद अश्विनी निषाद,पूर्व पार्षद अशोक मेहरा,श्रद्धा सोनी,मीना मानिकपुरी,मीणा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमित घोष, त्रिशरण डोंगरे,पाशी अली,मनोज सिन्हा,छोटू यादव,गणेश सोनी,अली असगर,पार्वती शेन्डे,चंद्रशेखर पारख, यश बाकलीवाल,बृजमोहन तिवारी,रवि कोसरिया,कमलेश नागरची,नरेंद्र सोनकर,अनिल देशमुख,डोमारसिंह राजपूत,शत्रुघ्न चक्रधारी,रूपलाल मरकाम,पिंटू यादव,समय लाल साहू,भूपेंद्र सेन,थानेश्वर साहू,पूर्व पार्षद राजकुमार वर्मा,अब्दुल वाहिद चौहान,राम जोशी, प्रमोद श्रोते,अबरार पुवार,कपिल निषाद उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button