BHILAI

# *थाना भिलाई नगर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही।*  

 

# *थाना भिलाई नगर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही।*

# *अवैध रुप से गाँजा बिक्री करने वाले आरोपीगणो को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

 

# *आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास एक सफेद रंग की बोरी मे रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहे थे आरोपी।*

 

# *आरोपीगणॊ के कब्जे से कुल 01 किलोग्राम 363 ग्राम गांजा बरामद।*

 

# *जब्तशुदा गांजा की कीमत करीबन 30,000/- रुपये।*

 

# *ऑपरेशन विश्वास अभियान को मिली सफलता।*

 

# *अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन पर लगातार जारी रहेगी दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।*

 

—-000—-

 

*ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत* व्दारा मादक पदार्थो के अवैध कारोबार , नशीली दवाईयों , गांजा तस्करी , खरीदी / बिक्री जैसे सुखे नशे के कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध दुर्ग पुलिस के थाना भिलाई नगर द्वारा आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास गांजा रखकर अवैध रुप से बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहे आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस. एक्त के तहत कार्यवाही की गयी|

*दिनांक 25.07.2025 दिन शुक्रवार को थाना भिलाई नगर पुलिस को जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि, आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास भिलाई मे दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है|* जिसकी सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर, गवाहन को थाना तलब कर ,हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर *मुखबीर के बताये अनुसार आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास भिलाई पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार व्यक्तियों को पकडकर पुछताछ किया जिन्होने अपना नाम 1 जगदीश भारती 2. अंकित सुर्यवंशी बताये, जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.363 किलोग्राम मिला जिसको रखने के संबंध मे आरोपीगणो को धारा 94 बीएनएसएस. का नोटिस दिया जो अपने पास कोई दस्तावेज नही होना लेख कर देने से आरोपीगणो के विरुद्ध एनडीपीएस. एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर* थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 378/2025 धारा 20(ख ) एनडीपीएस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय पेश किया गया है |*

 

गिरफ्तार आरोपी – 1 जगदीश भारती पिता द्वारिका भारती उम्र 26 साल साकिन कुंदरापारा रुआबांधा बस्ती भिलाई नगर जिला दुर्ग

2.अंकित सुर्यवंशी पिता रमेश सुर्यवंशी उम्र 31 साल साकिन गुप्ता किराना स्टोर्स के पास शनिचरी बाजार रुआबांधा बस्ती भिलाई

 

जप्त मादक पदार्थ:- गांजा 01.363 किलोग्राम कीमती 30,000/- रुपए ‎

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button