भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन का देवांगन जन कल्याण समिति ने किया अभिनन्दन
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियों ने भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन का समाज की ओर से शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेंद्र देवांगन, जनार्दन देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे सहित देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे। अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि भाजपा ने जमीनी एवं कर्मठ कार्यकर्ता पुरूषोत्तम देवांगन को भाजपा के जिला अध्यक्ष बनाकर देवांगन समाज का मान बढ़ाया है।
इससे देवांगन समाज गौरवान्वित हुआ है और समाज में हर्ष व्याप्त है। नवनियुक्त अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाऊंगा और संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी जाति समाज के हर वर्ग का सहयोग लेकर कार्य करूंगा। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी हाईकमान एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने देवांगन जन कल्याण समिति द्वारा 2 फरवरी को आयोजित होने जा रहे परमेश्वरी महोत्सव का निमंत्रण पत्र एवं देवांगन समाज की पत्रिका “आवरण” की प्रति पुरूषोत्तम देवांगन को भेंट की।