BHILAI
जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य महाराज का भिलाई में होगा 17 वर्ष के बाद आगमन, प्रचार शुरू
भिलाई, जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्रचार्य महाराज का आगमन बुधवार 5 फरवरी को बी एस पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड, सेक्टर 7, भिलाई में होने जा रहा है। जिसमें जगद्गुरु श्री प्रवचन तथा दर्शन देंगे। जिसके लिए जगद्गुरु के शिष्यों ने श्री गणेश मंदिर सेक्टर 5 भिलाई से प्रचार शुरू किया। विदित हो कि 2007 में कन्नड़ भवन, सेक्टर 5, भिलाई में जगद्गुरु नरेंद्रचार्य महाराज का प्रवचन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम हुआ था। जगद्गुरु नरेन्द्राचार्य दक्षिण की रामानंदाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर है। जगद्गुरु नरेंद्रचार्य महाराज संस्थान द्वारा अनेक सामाजिक उपक्रम चलाए जा रहे है जैसे ग्राम स्वच्छता अभियान, शैक्षणिक उपक्रम, वैद्यकीय उपक्रम, आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों का पुनर्वास,महिला सशक्तिकरण, आपातकालीन मदद अभियान आदि आयोजित किए जाते है।