BHILAI

बीएसपी द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित वाहन चालन प्रशिक्षण का उद्घाटन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा, ड्राइविंग और ट्रैफिक रिसर्च संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र, नवा रायपुर (आईडीटीआर) के सहयोग से भिलाई और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं के लिए, निःशुल्क लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका उद्घाटन सीएसआर विभाग के सेक्टर 5 ऑफिस में आयुक्त (नगर निगम रिसाली) श्रीमती मोनिका वर्मा के मुख्य आतिथ्य में 30 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी (आईटीडीआर) श्री कमल नारायण साहू, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामडे, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री के के वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही इस उद्घाटन कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी श्री बुधेलाल सोनी, मंडावी एवं प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित थी।
मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका वर्मा ने सभी प्रशिक्षु महिलाओं से अपील की कि वे मन लगाकर और एकाग्र होकर ड्राइविंग सीखें, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। श्री कमल नारायण साहू जी ने महिलाओं को ड्राइविंग के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी और इस कौशल को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। पुष्पगुच्छ से अतिथियों का अभिनंदन करने के पश्चात अपने स्वागत उद्बोधन में श्री शिवराजन ने इस प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए, सीएसआर द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे के प्रयासों और उद्देश्यों के बारे में बताया।
कार्यक्रम का समापन श्री के के वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री छत्रपाल देशलहरा ने किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को ड्राइविंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा और रोजगार की दिशा में उनके लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button