भिलाई। शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर प्रकाश महोबिया की माताजी श्रीमती कौशल महोबिया (उम्र 62) वर्ष का आकस्मिक निधन आज दिनांक 01.01.2025 को कैलाश नगर भिलाई मे हो गया है।
जिनका अंतिम संस्कार कल दिनाक़ 02/01/25 को दोपहर 12 बजे रामनगर भिलाई मोक्ष धाम में किया जायेगा। वे अपने पीछे पति रामचरण महोबिया, पुत्र प्रकाश महोबिया, नाती अरनी महोबिया सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।