BHILAI

सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ शुभारंभ…

दुर्ग । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज दिनांक 01.01.2025 को यातायात मुख्यालय मुख्यालय नेहरू नगर भिलाई में दुर्ग सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया जो आज दिनांक से प्रारंभ होकर 31 जनवरी तक चलाया जावेगा। जिसमें आम नागरिकों को जागरूक किया जावेगा यातायात विभाग द्वारा बेनर पोस्टर के माध्यम से समस्त यातायात नियमों का प्रदर्शन किया गया एलईडी स्क्रीन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी एवं सार्ट फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा चौक चौराहो में यातायात नियमों का पालन जैसे दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाकर, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन चालको का गुलाब देकर सम्मान किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा द्वारा अपने प्रतिवेदन में एक माह तक चलने वाले सडक सुरक्षा के दौरान किये जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक माह में आम नागरिकों को जागरूक करने, चौक चौराहो एवं हाट बाजार, भीड भाड वाले क्षेत्रो एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चौपाल के आयोजन के साथ साथ एलईडी स्की्रन के साथ पीए सिस्टम के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब सेवन न वाहन ना चलाने जागरूक किया जाना बताया साथ ही स्कूल कॉलेजो में रंगोली पेटिंग, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जावेगा स्कूलो में जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परीक्षण, भारी वाहनों में रेडियम पट्टी लगाया जावेगा वीडियों एवं सार्ट विडियों के माध्यम से यातायात का प्रचार-प्रसार किया जावेगा। सडक सुरक्षा संबंधी शॉट फिल्म बनाने का आयोजन किया जावेगा।

उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात )श्री सतानंद विध्यराज द्वारा कहा गया कि यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आगामी एक माह तक विभिन्न यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा जिसमे आप सभी सहयोगी बनकर पहुंचाने का कार्य करे और लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें इस दुनिया में किसी की जान की कीमत से बढकर कोई और चीज नहीं है हमारी कोशिश हमेशा यह रहती है कि सडक पर किसी की जान ना जाये यही हमारा उद्देश्य रहता।

आज के कार्यक्रम का मंच संचालकन नीशू पाण्डेय ऑट कॉम के द्वारा किया गया एवं यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारी आम नागरिक प्रेम मीडिया उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button