BHILAI

जीवन कौशल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय  के आइकूएसी   द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जीवन कौशल पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  महाविद्यालय के सभागार में किया गया।  । कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम सरस्वती पूजन द्वारा किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत प्लांट सेपलिंग द्वारा किया गया एवं अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया । प्राचार्य डॉ  संध्या मदन मोहन ने बताया कि यह दिवस महिलाओं को उनके अधिकारों ,लैंगिक समानता और उनके सशक्त व्यक्तित्व के प्रति अह्सास एवम जागरूकता फेलाने का प्रतीक दिवस है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भिलाई शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक  उमेश खुराना जी थे , उन्होंने पर्सनल मैनेजमेंट फॉर  प्रोग्रेस विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न क्षेत्रों  से ख्याति प्राप्त महिलाओं की उपलब्धियों एवं समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा यह बताया कि यदि हम अपने व्यक्तित्व मैं अपने जीवन के उद्देश्यों को समाहित कर लें तो एक दिन हमें अवश्य ही अपनी उपलब्धियां मिलेंगी। हमें हमेशा अपने  विचारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना होगा तभी हम अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते है उन्होंने एक अच्छे लीडरशिप के गुणो के बारे में भी बताया। उन्होने महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन के नेतृत्व एवं कार्यप्रणाली सहित छात्राओ को दिये जा रहे ममत्व एवं मार्गदर्शन की भूरी भूरी की । विशिष्ट अतिथि लाइफ स्किल ट्रेनर  डॉ अंजलि रामटेके इस अवसर पर नागपुर से विशेष रूप से महाविद्यालय मे आमन्त्रित की गई थी ।उन्होंने लाइफ स्किल्स के बारे में बताते हुए छात्राओ को कहा कि हमें स्वयं को पहले पहचानना है अपने अंतरात्मा को पहचानते हुए अपने व्यक्तित्व को निखारना है। उन्होंने विभिन्न एक्सरसाइज के माध्यम से स्वयं से अपना  परिचय करने की कला के बारे में रूचिकर जानकारी प्रदान की । ओर व्यवहारिक जीवन एवम इनटरपरसनल सम्बध्दो को समस्याओ ओर समाधान पर छात्राओ को मार्गदर्शन दिया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन  आइकूएसी समन्वयक डॉ भारती वर्मा ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी सह समन्वयक डॉ मोहना सुशांत पंडित  द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक गण तथा स्नातक स्नातकोत्तर सहित बी एड की
छात्राएं की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button