भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
• भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
• वरिष्ठजन अपने अर्जित ज्ञान, हुनर और अनुभव से नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करे और उन्हें अच्छे संस्कार दें : घनश्याम देवांगन
• जुलाई माह में जन्मतिथि वाले 13 वरिष्ठ नागरिकों का सामूहिक जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
भिलाई। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी की प्रथम बैठक सियान सदन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं आगामी कार्य योजना की रूपरेखा बनाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। सभी वरिष्ठजनों की खुशहाली एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए महासंघ प्रतिबद्ध है। वरिष्ठजन अपने अर्जित ज्ञान, हुनर और अनुभव से नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करे और उन्हें अच्छे संस्कार दें। उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध सियान सदनों में वरिष्ठ जनों के खेल एवं मनोरंजन के लिए आवश्यक सामग्री जुटाई जाएगी एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की गई कि वे अपनी जिंदगी तनाव रहित, सुख-शांति एवं हंसी खुशी से बिताएं ।
बैठक के आरंभ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मूले, बलबीर सिंह सहगल, महासचिव गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संयुक्त सचिव महेंद्र सोनवानी, कार्यकारिणी सदस्य गण हुकुमचंद देवांगन, माखनलाल टंडन, सुखी राम जांगड़े, भरतलाल साहू, बाबूलाल साहू एवं जियालाल चौधरी सहित वरिष्ठ संरक्षक सदस्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एक नई शुरुआत करते हुए जुलाई माह में जन्मतिथि वाले 13 वरिष्ठ नागरिकों का सामूहिक जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इन वरिष्ठ नागरिकों में सियान सदन हाउसिंग बोर्ड के डॉ कांतिलाल विश्वकर्मा, श्रीमती लावण्या डे, तृप्ति नंदी, ललिता श्रीवास, कोहका सियान सदन के माखनलाल टंडन, वैशाली नगर सियान सदन के कन्हैयालाल खवानी, रामभाऊ, कुमार साहू, रामायण मिश्रा, सुरेश जोशी, जी. डी. सिंह, पवन जैन, श्रीराम बोरकर शामिल हैं। सामूहिक जन्मदिन के आयोजन से सभी वरिष्ठ नागरिक गण अत्यधिक प्रफुल्लित नजर आए। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, संरक्षक सदस्य रतनलाल गोयल, एन पी मिश्रा, आर.एस. प्रसाद, सुखी राम जांगड़े, गरीबदास साहू, दिनेश मिश्रा आदि सहित सियान सदनों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही। संचालन गजानंद साहू एवं श्रीमती छाया विश्वकर्मा तथा आभार प्रदर्शन महेन्द्र सोनवानी ने किया।
———