भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई के आइक्यूएसी द्वारा स्नातक स्तर पर महाविद्यालय मे नवप्रवेशित छात्राओ हेतू शिक्षारंभ(
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई के आइक्यूएसी द्वारा स्नातक स्तर पर महाविद्यालय मे नवप्रवेशित छात्राओ हेतू शिक्षारंभ( इंडक्शन) कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 29 July 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश पांडे अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ,संभाग दुर्ग थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ अरुणा पलटा , सेवानिवृत्त कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग थी । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री विजय कुमार गुप्ता एवं डॉ आर पी अग्रवाल सेवानिवृत्त प्राचार्य कल्याण महाविद्यालय थे । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन द्वारा किया गया तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन द्वारा किया गया। डॉ. संध्या मदन मोहन प्राचार्य भिलाई महिला महाविद्यालय द्वारा अपने स्वागत भाषण में समस्त अतिथियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए इंडक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य बताया ।छात्राओ को अपनी जिम्मेदारियों के अह्सास के साथ महाविद्यालय की विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण एवं विभिन्न गतिविधियो का पहला कदम बताते हुए महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओ से परिचित कराया । गुरूकुल शिक्षा पद्धति से ही शिक्षारंभ उत्सव का उल्लेख करते हुए एन ई पी 2020 को उसी प्राचीन परंपरा को प्रारंभ से प्रारब्ध तक पहुचाना बताया । डॉ अरुण पलटा मैडम ने अपने वक्तव्य में नव प्रवेशित छात्राओं से कहा कि हमें प्रवेश के समय ही अपना लक्ष्य निर्धारित करने लेना चाहिए और उसी आधार पर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव मूल्यों के साथ समाज के साथ चलना चाहिए, एवं सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों एवं सकारात्मक वातावरण की भी भूरी भूरी प्रशंसा की एवं प्राचार्य की कर्मठता की प्रशंसा की ।
डॉ राजेश पांडे द्वारा अपने वक्तव्य में कहां की हमें विकसित भारत की अपने जिम्मेदारी को समझना होगा उन्होंने बड़े सहज उदाहरणो के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को समझाया। उन्होंने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना होगा । अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा । भारतीय ग्यान परंपरा की सारगर्भित जानकारी दी ।
श्री विजय गुप्ता जी ने नव प्रवेशित छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए बताया कि करियर को श्रेष्ठ बनने के लिए महाविद्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ आर पी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए नव प्रवेशित छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम प्रत्येक संकाय से चयनित एन ई पी एम्बेसडरों का तिलक लगाकर दीक्षा आरंभ कर उनका महाविद्यालय में स्वागत किया गया एवं नव प्रवेशित छात्राओं का महाविद्यालय में स्वागत कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन IQAC समन्वयक डॉ. भारती वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन IQAC सह समन्वय डॉ मोहना सुशांत पंडित द्वारा दिया गया ।।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे, महाविद्यालय की नव प्रवेशित छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया।