हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह जी (छोटू) ने दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई, हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी और भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हथखोज के कार्यालय में संयुक्त रूप से सेवा कार्य किया गया।
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर
श्री इंद्रजीत सिंह जी (छोटू) के नेतृत्व में यह आयोजन सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को दर्शाने वाला रहा।
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई द्वारा आत्मानंद स्कूल की कक्षा पांचवी की एक बच्ची को स्कूल ड्रेस, बैग और कॉपियों के रूप में शैक्षणिक सहायता प्रदान की गई। बच्ची ने समिति से मदद की अपील की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी (छोटू) ने तुरंत पहल की और आज उसे आवश्यक सभी शैक्षणिक सामग्री सौंपी गई। बच्ची की मुस्कान और खुशी ही इस सेवा का सबसे सुंदर प्रतिफल रही।
वहीं हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह जी (छोटू) ने दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की
। एक महिला जिनके पति का देहांत हो चुका है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय थी, तथा दूसरी महिला जिनके पति पिछले एक वर्ष से दुर्घटना के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं, दोनों ही महिलाएं सिलाई का कार्य जानती थीं और उन्होंने बताया कि वे इस काम से अपने घर की स्थिति सुधार सकती हैं। जानकारी मिलने के बाद आज ऑफिस में दोनों महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं और उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई।
इसके अलावा भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा संस्था में कार्यरत गुड्डू आलम की बहन की शादी के लिए ₹25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। संस्था का यह मानना है कि ड्राइवर, हेल्पर, मिस्त्री या ऑफिस स्टाफ – सभी एक परिवार का हिस्सा हैं, और जब परिवार में कोई शुभ कार्य होता है तो आर्थिक सहयोग देना सामाजिक दायित्व है। इसी भावना के तहत यह मदद चेक के माध्यम से प्रदान की गई।