BHILAI

सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पार्षदों ने रखे सुझाव

 

 

वार्ड के सुपरवाइजर सफाई के बाद पार्षद से लेंगे हस्ताक्षर

 

– सफाई व्यवस्था को बेहतर करने पार्षदों ने रखे सुझाव

 

रिसाली

नगर पालिक निगम रिसाली के सफाई सुपरवाइजर अब हर दिन कार्यो की जानकारी पार्षद को देंगे। इसके अलावा वार्ड के नागरिकों से किए गए सफाई कार्य को प्रमाणित कराते हुए रजिस्टर में हस्ताक्षर लेंगे। यह निर्णय महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ली गई।

आयुक्त मोनिका वर्मा ने सफाई सुपरवाइजरों को निर्देश दी है कि वे प्रत्येक वार्ड के लिए तीन रजिस्टर बनाए। नाली सफाई प्रतिदिन कहां से कहां तक हुई इसे नागरिकों से प्रमाणित कराए। इसी तरह से सड़क और बाजार की सफाई के बाद गैंग द्वारा किए कार्यो की पुष्टी कर क्षेत्रीय पार्षद को अवगत कराए। आयुक्त ने यह भी कहा कि पार्षद की सफाई संबंधी शिकायत को वे रिमार्क काॅलम में नोट कर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को अवगत कराकर निराकरण करे। बुधवार को महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी सदस्य अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, रंजीता बेनुआ, ममता यादव, जमुना ठाकुर, पार्षद चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, विनय नेताम, धर्मेन्द्र भगत, अनुप डे, शीला नारखेड़े, सोनिया देवांगन, रमा साहू, हरीशचन्द्र नायक, खिलेन्द्र चन्द्राकर, पार्वती, सारिका साहू आदि उपस्थि थे।

 

12 बजे के बाद बनेगा क्लस्टर

पार्षदों की शिकायत थी कि दोपहर 12 बजे के बाद सफाई कर्मचारी नजर नहीं आते है। उनका ड्यूटी 2 बजे तक है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने इसका निराकरण करते हुए कार्य योजना तैयार करने कहा कि अब 3 से 4 वार्ड का क्लस्टर बनेगा। बल्क में कर्मचारी एकत्र होकर प्रतिदिन किसी एक जगह सफाई करेंगे। इसके लिए पार्षद को रोस्टर उपलब्ध कराने भी कहा गया।

 

नई व्यवस्था

आयुक्त ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। शीघ्र ही नागरिकों के लिए टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। नागरिक अब सीधे कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकेंगे। शाम तक आए शिकायतों का निराकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार कर सुपरवाइजर को दिया जाएगा


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button