अंकिता वर्मा का भारतीय ड्यूबाल टीम में चयन
अंकिता वर्मा का भारतीय ड्यूबाल टीम में चयन
भिलाई साउथ एशियन ड्यूबल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन ड्यूबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में तमिल नाडु ड्यूबाल एसोसिएशन एवं अलगप्पा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन द्वारा दिनांक 16 से 18 अगस्त तक अलगप्पा यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन करायकुडी, तमिल नाडु में किया जा रहा है। साउथ एशियन ड्यूबाल चैंपियनशिप में एशिया महाद्वीप की 6 टीमें इंडिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव्स, अफगानिस्तान एवं नेपाल की राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला टीम शिरकत करेगी।चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य ड्यूबाल महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी अंकिता वर्मा का चयन भारतीय ड्यूबॉल टीम में हुआ। अंकिता वर्मा श्री मंजीत वर्मा एवं श्रीमती सुनीता वर्मा की पुत्री है । अंकिता राजनांदगांव जिले के टाकापारा की रहने वाली एवं नीरज पब्लिक स्कूल, पेंड्री की स्पोर्ट्स टीचर है। अंकिता के कोच जयेश मुदलियार ने बताया कि वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ ड्यूबॉल महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश ड्यूबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल , सचिव श्री श्रीकांत दास गुप्ता, संयुक्त सचिव तरुण भास्कर गुप्ता एवं सभी पदाधिकारियों ने अंकिता को भारतीय ड्यूबॉल टीम में चयनित किए जाने हेतु बधाईयां दी। भारतीय दल दिनांक 10 अगस्त को तमिल नाडु के लिए रवाना होगी।