BHILAI

भिलाई के बेटे अनुपम भट्टाचार्य को प्राप्त हुआ टी सीरीज कि तरफ से मेट्रो

*भिलाई के बेटे  भट्टाचार्य को प्राप्त हुआ टी सीरीज कि तरफ से मेट्रो इन दिनों फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु , म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा सहित सभी हीरो एवं हीरोंइन का साइन किया हुआ मेगा पोस्टर एवं सांत्वना पुरस्कार-*

 

कुछ दिनों पूर्व भिलाई के बेटे अनुपम भट्टाचार्य ने मुंबई में T Series Zamaana Lage Music 🎵 Contest में 3 रा स्थान अर्जित कर ,हम सभी भिलाई वासियों को गौरांवित किया था !

 

आपको बता दे, कि पूरे भारत वर्ष से T Series Zamaana Lage Music 🎵 Contest में लाखों प्रतिभागियों ने भाग लिया था , यह प्रतियोगिता 20 जून को T Series द्वारा आयोजित कि गई थी ,जिसका रिजल्ट 9 जुलाई को T Series द्वारा जारी किया गया , जिसमें भिलाई के अनुपम भट्टाचार्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया !

यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अनुपम ने कहा कि यह मशहूर फिल्म निदेशक अनुराग बासु एवं संगीत निदेशक प्रीतम जी एवं सभी फिल्मी एक्टर व टी सीरीज इंडस्ट्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है ऐसा मै मानता हूं मुझे इस पुरस्कार से मुंबई में रहकर और आगे बढ़ने, मेहनत करने को प्रेरित करेगा !

आपको बता दे कि इस कांटेस्ट का यह गीत अनुराग बासु कि फिल्म मेट्रो इन दिनों से है और हाल ही में 4 जुलाई को पूरे भारत वर्ष में रिलीज हुई है !

इस फिल्म के ओरिजनल गाने “जमाना लगे” को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह ने गाया है। इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, और इसके बोल कैसर उल जाफरी और संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं। यह गाना अनुराग बसु की फिल्म “मेट्रो… इन दिनों” का है।

 

आपको बता दे , कि अनुपम भट्टाचार्य खैरागढ़ इंदिरा संगीत एवं कला महा विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर तकरीबन कुछ वर्षों से मुंबई में रहकर अपना मुकाम हासिल करने हेतु संघर्ष रत है , वे होटल ताज मुंबई एवं मुंबई से आसपास महानगरों जैसे पुणे, लोनावाला में अपना प्राइवेट शो करते है !

 

अनुपम द्वारा ज़माना लगे इस कवर को सुदीप जाटव ने मिक्स किया है !

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button