भिलाई इस्पात संयंत्र की दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरुस्कार
सेल की दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस, भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने प्लेटिनम श्रेणी में प्रतिष्ठित 15वां “कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार – 2023” जीता, जो लौह अयस्क खनन के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार है। 18 दिसंबर 2024 को भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा कॉन्क्लेव – 2024 में, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरि और मुख्य महाप्रबंधक (खदान) श्री आर बी गहरवार ने बीएसपी की दल्ली मैकेनाइज्ड माइंस के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया।
ओडिशा के माननीय उप मुख्यमंत्री और माननीय कृषि और किसान सशक्तिकरण, ऊर्जा मंत्री ओडिशा श्री कनक वर्धन सिंहदेव ने किंगडम ऑफ लेस्पथो की उच्चायुक्त महामहिम श्रीमती लेबोहांग वैलेंटाइन मोचाबा की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति बीएसपी की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।