भिलाई - दुर्ग

संयंत्र में “अधिशासी निदेशक संकार्य एवं कार्यकौशल प्रतियोगिता” का पुरस्कार वितरण समारोह

भिलाई इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए “अधिशासी निदेशक संकार्य एवं कार्यकौशल प्रतियोगिता” का आयोजन विगत दिनों 11 ट्रेडों में किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 20 दिसंबर 2024 को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) श्री राकेश कुमार, तथा मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी, बीई) श्रीमती निशा सोनी ने 65 प्रतिभाओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि “अधिशासी निदेशक संकार्य एवं कार्यकौशल प्रतियोगिता” का आयोजन 02 सितंबर से 12 सितंबर 2024 तक 11 ट्रेडों में किया गया था। इस प्रतियोगिता में 285 वर्कर्स ने 22 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक भिलाई इस्पात संयंत्र के होम पेज के ई-सहयोग पोर्टल के माध्यम से अपना नामांकन किया, जिनमें से 213 वर्कर्स ने भाग लिया। 213 प्रतियोगियों में से कुल 65 प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्टता के आधार पर सम्मानित किया गया, जिनमें उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिये क्रमशः 5000 रुपये, 4000 रुपये और 3000 रुपये के पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त, सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये दिए गए। जिन ट्रेडों में 30 या उससे अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया था, उनमें चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 2000 रुपये की राशि प्रदान की गई, साथ ही पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस वर्ष यह पुरस्कार 2 ट्रेड्स के 10 प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ। संयत्र के विभिन्न विभागों में से यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) विभाग को सर्वाधिक प्रतिभागिता का पुरस्कार दिया गया, जिसे महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) श्री विशाल गुप्ता ने ग्रहण किया। इसके अलावा, इलेक्ट्रिकल और मटेरियल हैंडलिंग व्यवसायों के चतुर्थ और पंचम पुरस्कार विजेताओं को भी ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 2000 रुपये प्रदान किए गए। साथ ही इन्हीं व्यवसायों में पांच- पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

समारोह में अपने उद्बोधन में श्री अंजनी कुमार और श्री राकेश कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला और विभाग प्रमुखों से आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम की शुरुआत, विभाग प्रमुख श्रीमती निशा सोनी ने स्वागत भाषण से की।
समारोह का संचालन सेक्शन एसोसिएट श्री प्रवीण कुमार तथा सेक्शन एसोसिएट श्री के देवराजू ने किया। प्रतियोगिता का सारांश, सहायक प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री मयंक कुमार कर्महे ने प्रस्तुत किया एवम् धन्यवाद ज्ञापन सेक्शन एसोसिएट श्री अजय तिवारी द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button