प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया विधायक प्रतिनिधि रीना चौहान के पत्र का जवाब…
भिलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक रिकेश सेन की प्रतिनिधि श्रीमती रीना सुनील चौहान को पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रक्षाबंधन के पर्व पर श्रीमती रीना सुनील चौहान द्वारा उन्हें प्रेषित रक्षा सूत्र और शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद देते हुए उनके सुख,शांति और समृद्धि की कामना की है।भिलाई पावर हाउस बैकुंठ धाम मंदिर के पास केम्प-2 निवासी श्रीमती रीना सुनील चौहान को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है।श्रीमती चौहान ने रक्षाबंधन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रक्षा सूत्र के साथ शुभकामनाओं से भरा एक पत्र प्रेषित किया था।
इस पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद महतारी वंदन योजना के माध्यम से मिल रही आर्थिक सहायता को महिला स्वालंबन की दिशा में मील का पत्थर बताया था। रक्षा सूत्र भेजने के साथ ही श्रीमती चौहान ने प्रधानमंत्री को विपक्ष और आलोचकों की नजर न लगने की अपेक्षा जताई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हस्ताक्षरित विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रीना सुनील चौहान को प्राप्त पत्र में रक्षा सूत्र भेजने के लिए हार्दिक आभार सहित भाई बहन के अटूट विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह देखना सुखद है कि हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए अपने बड़े – बड़े सपनों को साकार करने में जुटी हुई है।